
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ फोटो, पोस्ट वायरल होते रहते हैं। हालांकि इसको लेकर लोग ये भी पता करने की जहमत नहीं करते कि आखिर ये वायरल हो रहे पोस्ट/फोटो के पीछे का सच क्या है? बता दें कि ट्विटर पर एक ऐसी ही फोटो जमकर वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स दूसरे शख्स की दाढ़ी पकड़े हुए हैं। और इसे लेकर दावा किया जा रहा है कि, इस फोटो में मुस्लिम शख्स की दाढ़ी को आपत्तिजनक तरीके से खींची गई है। यह फोटो ट्विटर पर वायरल हो रही है। फोटो को गुलसिम अली नाम की एक यूजर ने अपलोड किया है। वहीं यूजर ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि, “या अल्लाह…इस तस्वीर ने तो मेरा दिल ही तोड़ दिया।” फिलहाल आपको बता दें कि इस फोटो को लेकर एक और दावा किया जा रहा है कि, ये फोटो बांग्लादेश की है, भारत की नहीं।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी हाल ही में जब दो दिवसीय दौरे पर बांग्लादेश के गए थे तो उनके वापस आने के बाद वहां हिंसा का दौर शुरू हो गया। यह हिंसा अभी भी जारी है। पूरे बांग्लादेश में हिफाजत-ए-इस्लाम आतंकवादी समूह द्वारा किए गए हिंसक विरोध प्रदर्शन के मामलों में करीब 14 हजार लोगों को आरोपी बनाया गया है। वहीं इस हिंसा को लेकर लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
ऐसे में ही इस फोटो को गुलसिम नाम की एक यूजर ने इसे अपलोड किया है। गुलसिम ने अपने पोस्ट में बांग्लादेश हैशटैग भी इस्तेमाल किया है। ऐसे में साफ जाहिर होता है कि, इस फोटो का भारत से कोई वास्ता नहीं है।
वहीं इस फोटो पर लोगों ने कुछ इस तरह के रिएक्शन दिए…
This is happened in Bangladesh with Jamate Islami people. They belong be upon one Unity of muslims , so that’s why the Indian is creating this game through the payed secular so called muslims Leaders.
— Kamran Khan (@KamranK19326100) March 27, 2021
Ye kiya ho rha hy…ye lanti kon hy jis ny sunt.e.mustafa (SAW) ko pkra hy.????
— Shahzad malik (@Shahzad06501719) March 27, 2021
So sad.. Allah forgive us
— Engr.Ali Haider (@EngrAliHaider3) March 27, 2021
It’s in Bangladesh. The government men always attack people in my Country…
— Sifat Hossain (@SifatHo66230993) April 1, 2021
Even animals don’t behave towards other animals like this. These people are inhuman……..
— Jay (@jay_jbnsadiq) March 27, 2021