नई दिल्ली। आए दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई ऐसा वी़डियो वायरल होता रहता जिसे लोग देखना काफी पसंद करते है। वायरल वीडियो का कंटेंट कभी आपको रुलाता हैं तो वही कई बार आपको हसाता भी है। ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो एक ट्रैफिक लाइट का है। वीडियो में ट्रैफिक लाइट डांस करती हुई दिखाई दे रही है। क्या पहले कभी आपने ट्रैफिक लाइट को डांस करते हुए देखा है। अगर नहीं देखा है तो इस वायरल वीडियो में देख लिजिए। सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से ट्रैफिक लाइटों के डांस करने के वीडियो को खुब देखना जा रहा है। वहीं यूजर्स को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है। ट्रैफिक लाइटों के डांस करने की कारण बेहद खास है। इसके साथ ही लोग इसकी अलग-अलग कहानी बनाकर हंसी ठिठोली भी कर रहे हैं।
आगे जाने से मना कर रही ट्रैफिक लाइटें
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दो ट्रैफिक लाइटें दिखाई दे रही है। बता दें कि ट्रैफिक लाइटों के ऑन होते कुछ वाहनें रुकी हुई भी नजर आती है। वहीं अचानक से एकदम तेज हवा चलने लगती है और हवा तेज चलने के कारण ट्रैफिक लाइटें जोर-जोर से हिलने लगती हैं। जो देखने में लगता है कि लाइटें डांस कर रही हैं। ट्रैफिक लाइटों को देखकर लगता है कि वो डांस करते हुए गाड़ियों को आगे जाने से मना कर रही हैं। वहीं ये पूरी घटना लाइटों के पीछे खड़ी एक गाड़ी में लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो जाती है। तो आप भी देखिए ट्रैफिक लाइटों का ये मजेदार वीडियो।
यहां देखिए पूरा वीडियो
स्मार्ट ट्रैफिक लाइट, खुद बता रही है- “अभी आगे नहीं जाना है” ? pic.twitter.com/z4BhZHsNgb
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) February 21, 2022
सोशल मीडिया यूजर्स को ये वीडियो को खूब पसंद आ रहा है। अब तक वीडियो को 37 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुका है। वहीं इस वीडियो को हजारों लोगों ने लाइक भी किया है। बात करे कमेंट सेक्शन की तो लोग अपनी-अपनी कहानी कहते हुए हंसी मंजाक करते हुए दिखाआ दे रहे हैं। बता दें कि ट्विटर पर ये वीडियो शेयर किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है- ‘स्मार्ट ट्रैफिक लाइट, खुद बता रही है- “अभी आगे नहीं जाना है”।