![Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की ये खासियतें आप नहीं जानते होंगे](https://hindi.newsroompost.com/wp-content/uploads/2023/06/THUMB-RAMLALA-AYODHYA-MANDIR-1000x600.png)
यूपी के अयोध्या में भव्य राम मंदिर का पहला तल बनकर तैयार होने ही वाला है. यहां भगवान रामलला की मूर्ति की 22 जनवरी 2024 को की जानी है. राम मंदिर कितना विशाल है और कितना बड़ा है, इसका अंदाजा कुछ आंकड़ों से ही आपको साफ पता चल जाएगा. राम मंदिर के परिसर में 8.64 एकड़ में बनाया जा रहा है . वहीं, राम मंदिर का जो पहला तल बन रहा है, उसमें 392 खंबे लगाए गए हैं . ये सभी खंबे पत्थर के हैं.