
नई दिल्ली: आईपीएल 2023 के मुकाबले जारी है। सोमवार को हुए आरसीबी और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच शानदार मुकाबला खेला गया। यह रोमांचक मुकाबला आखिरी ओवर की आखिरी गेंद तक चला। एक विकेट से लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीत दर्ज की। इस खेल में दो खिलाड़ियों को सबक भी सिखाया गया। आरसीबी का कप्तान फाफ डु प्लेसिस पर बीसीसीआई ने जुर्माना लगाया तो वहीं दूसरी तरफ एलएसजी की तरफ से आवेश खान को कड़ी फटकार लगाई गई। डु प्लेसिस पर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया। वीडियो में देखें दोनों खिलाड़ियों को बीसीसीआई की तरफ से क्या कुछ जुर्माना लगा और किसे रेफरी की तरफ से फटकार लगाई गई।