
पीएम नरेंद्र मोदी 21 जून से अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं. उनका दौरा 24 जून तक है. इस दौरान मोदी की मुलाकात अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से होगी. अपने सम्मान में एक बड़े कार्यक्रम को वो संबोधित करेंगे, लेकिन सबसे अहम कार्यक्रम अमेरिकी संसद में 22 जून को होना है. अमेरिकी संसद के दोनों सदनों प्रतिनिधि सभा और सीनेट के सांसदों को मोदी संयुक्त बैठक में संबोधित करेंगे. ये दूसरी बार होगा, जब मोदी अमेरिकी संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करने वाले हैं.