
नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले बवाल मचा हुआ है। 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस नए भवन का उद्घाटन करने जा रहे है। लेकिन उससे पहले ही विपक्षी पार्टियों इसको लेकर सियासत कर रही है। कांग्रेस, टीएमसी, आम आदमी पार्टी आरजेडी, शिवसेना , समाजवादी पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी समेत 19 दलों ने नए संसद भवन के समारोह के बाहिष्कार की घोषणा की है। दरअसल विपक्षी दलों की मांग है कि संसद के नए भवन का उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा नहीं बल्कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों किया जाना चाहिए।