newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who is Shahzada Dawood : बेटे के साथ टाइटैनिक का मलबा देखने जाना पड़ा भारी किंग चार्ल्स से है कनेक्शन

टाइटन नाम की यह पनडुब्बी कनाडा के न्यूफ़ाउंडलैंड से रवाना हुई थी पर करीब 45 मिनट  बाद ही गायब हो गयी।  जिसके बाद इसे अमेरिका, कनाडा , और ब्रिटेन की रेस्क्यू टीम इसे ढूढ़ने में लग गयी है |  

टाइटैनिक जो 14 अप्रैल 1912 में डूबी थी उसका मलबा देखने गयी टाइटन सबमरीन के बारे में जो अचानक से राडार से गायब हो गयी।गायब होने के बाद पश्चिमी देशो में हड़कंप मच गया है इसमें  जो 5 लोग मौजूद थे वो कोई आम लोग नहीं हैं उसमे कई बहोत अमीर और प्रसिद्ध लोग मौजूद हैं | चलिए आपको इस खबर की हर एक जानकारी देते हैं | टाइटन नाम की यह पनडुब्बी कनाडा के न्यूफ़ाउंडलैंड से रवाना हुई थी पर करीब 45 मिनट  बाद ही गायब हो गयी।  जिसके बाद इसे अमेरिका, कनाडा , और ब्रिटेन की रेस्क्यू टीम इसे ढूढ़ने में लग गयी है |