newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Big Attack By Israel On Hezbollah: इजरायल के 100 विमानों ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बोला बड़ा हमला, 1 घंटे की बमबारी में 120 लक्ष्य कर दिए जमींदोज

Big Attack By Israel On Hezbollah: इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बड़ा हमला बोला। इजरायल के 100 लड़ाकू विमानों ने सोमवार की रात एक घंटे तक लेबनान में हिजबुल्लाह के 120 ठिकानों पर ताबड़तोड़ बमबारी की। इससे पहले हिजबुल्लाह ने इजरायल पर 130 रॉकेट दागे थे।

बेरुत। इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बड़ा हमला बोला। इजरायल के 100 लड़ाकू विमानों ने सोमवार की रात एक घंटे तक लेबनान में हिजबुल्लाह के 120 ठिकानों पर ताबड़तोड़ बमबारी की। इससे हिजबुल्लाह के ये सभी ठिकाने नष्ट हो गए। सोमवार 7 अक्टूबर को ही इजरायल पर हमास के भीषण हमले की पहली बरसी भी थी। इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बमबारी कर बदला लिया है। इससे पहले हिजबुल्लाह ने इजरायल पर 130 रॉकेट दागे थे। इजरायल की सेना ने बयान में बताया कि हिजबुल्लाह की खुफिया शाखा, रॉकेट फोर्स, मिसाइल ठिकानों, रादवान फोर्स और स्थानीय इलाकों में बने ठिकानों को निशाना बनाया गया है।

इजरायल की सेना ने दावा किया है कि लेबनान में किए ताजा हमलों से हिजबुल्लाह की कमांड और कंट्रोल सिस्टम के साथ ही मिसाइल दागने के उसके स्थलों को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया। इजरायल का दावा अगर सही है, तो इससे हिजबुल्लाह को जोर का झटका लगा है। इससे पहले हिजबुल्लाह ने सोमवार को इजरायल पर 130 रॉकेट दागे थे। हिजबुल्लाह ने खासकर इजरायल के तीसरे सबसे बड़े शहर हाइफा को निशाना बनाया था। इजरायल का दावा है कि हिजबुल्लाह के कई रॉकेट खाली इलाकों में गिरे और बाकी को नष्ट कर दिया गया। हिजबुल्लाह के अलावा यमन से हूती विद्रोहियों ने भी इजरायल पर रॉकेट दागा था। इसे भी नष्ट करने का इजरायल ने दावा किया है।

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने साफ कर दिया है कि वो दुनिया को कट्टरपंथियों से बचाने की जंग लड़ रहे हैं। बेंजामिन नेतनयाहू ने ये भी कहा है कि इस जंग को वो जीतकर रहेंगे। नेतनयाहू ने इजरायल की सेना के जरिए पहले गाजा में हमास को करीब-करीब नष्ट कर दिया। वहीं, इसके बाद हिजबुल्लाह को खत्म करने की ठानी है। यमन के हूती विद्रोहियों पर भी इजरायल ने बीते दिनों बड़ा हमला किया था। हिजबुल्लाह के चीफ रहे हसन नसरल्लाह की इजरायल के हमले में मौत के बाद ईरान ने इजरायल पर 200 से ज्यादा मिसाइलों से हमला किया था। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने कहा है कि इस हमले का बदला लिया जाएगा। इसके बाद सबकी नजर इस पर है कि ईरान पर इजरायल हमला करता है या नहीं। ईरान और इजरायल के बीच जंग छिड़ी, तो मध्य एशिया के हालात और बिगड़ सकते हैं और दुनिया की अर्थव्यवस्था पर भी बड़ा संकट आने के आसार बनेंगे।