
नई दिल्ली। बांग्लादेश में हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हिंसा की लहर के बीच ढाका छोड़कर किसी सुरक्षित स्थान पर पनाह ली है। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री आवास में घुसपैठ कर ली है और कई प्रमुख रास्तों पर कब्जा कर लिया है। इस उथल-पुथल के बीच, हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने की खबरें भी आ रही हैं।
रविवार को हुए बड़े पैमाने पर प्रदर्शन में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई। प्रदर्शनकारी ‘स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन’ के बैनर तले ‘असहयोग आंदोलन’ में भाग ले रहे थे, जब सत्तारूढ़ पार्टी के समर्थकों ने उनका विरोध किया। दोनों पक्षों के बीच झड़पें शुरू हो गईं, जो जल्दी ही हिंसक रूप ले लिया।
Bangladesh PM Sheikh Hasina resigns, leaves country amid deadly protests: Media Reports. Watch#Bangladesh #SheikhHasina #Dhaka #ITVideo @poojashali @shivaroor pic.twitter.com/lDVqu6zXQW
— IndiaToday (@IndiaToday) August 5, 2024
सभी प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, व्हॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और मैसेंजर को सरकार द्वारा बंद कर दिया गया है। इसके अलावा, बांग्लादेश में इंटरनेट पूरी तरह से निलंबित कर दिया गया है।
देश के विभिन्न हिस्सों में बढ़ती अस्थिरता के मद्देनजर, सेना को राजधानी ढाका और अन्य प्रमुख शहरों में तैनात किया गया है। सड़कों से पुलिस को हटा दिया गया है और सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान देशवासियों को संबोधित कर सकते हैं। देशव्यापी कर्फ्यू के बावजूद, हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी ढाका के शाहबाग चौराहे पर लामबंद हो गए हैं।