newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अपने ही फैलाए संक्रमण के जाल में फंसा चीन, पश्चिमी शिनजियांग क्षेत्र में कोरोनावायरस ने दी दस्तक

चीन में मार्च में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के बाद उरुमकी शहर में संक्रमण का नया दौर शुरू हो गया। इससे पहले बीजिंग में 330 से  अधिक लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

नई दिल्ली। कोरोना की शुरुआत और प्रसार को लेकर चीन दुनियाभर के देशों के निशाने पर रहा है। जहां पूरी दुनिया कोरोना के प्रकोप से जूझ रही है तो वहीं अब चीन एक समय में कोरोना पर कंट्रोल लगा चुका था। लेकिन अब खबर है कि चीन में कोरोना के प्रसार को फिर से जगह मिल गई है। बता दें कि चीन के सुदूर पश्चिमी हिस्से में कोविड-19 महामारी का प्रकोप फिर शुरू हो गया है।

Corona in china

कोरोना पर कंट्रोल कर चुके चीन में के एक प्रांत में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ कर 17 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को बताया कि शिनजियांग क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले यह संख्या एक थी।

corona

चीन में मार्च में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के बाद उरुमकी शहर में संक्रमण का नया दौर शुरू हो गया। इससे पहले बीजिंग में 330 से  अधिक लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। चीन की मीडिया के अनुसार उरुमकी शहर में अधिकारियों ने सबवे, बसों और टैक्सियों की संख्या घटा दी है साथ ही कुछ रिहायशी इलाकों को बंद कर दिया गया है। साथ ही लोगों के शहर छोड़ कर जाने पर पाबंदी लगाई गई है। गौरतलब है कि चीन पर मुस्लिम बहुल शिनजियांग में मानवाधिकारों के उल्लंघन के आरोप हैं।

corona death

वहीं अगर भारत में कोरोना के कुल मामलों को देखें तो यह आंकड़ा 11 लाख के पार पहुंच गया है। सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में COVID-19 के सर्वाधिक 40 हजार 425 नए मामले सामने आए हैं और 681 मौतें हुई हैं। इन मामलों के मिलाकर अब देशभर में कोरोना के कुल 11 लाख 18 हजार 043 मामले हो गए हैं। जिसमें सक्रिय मामलों की बात करें तो 3 लाृख 90 हजार 459 मामले सक्रिय हैं तो वहीं इससे ठीक होने वालों की संख्या 7,00,087 तक पहुंच गई है। इसके अलावा इस महामारी से मरने वालों की संख्या 27 हजार 497 हो गई है।