newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ajit Doval Met Sheikh Hasina At Hindon Airbase : शेख हसीना से हिंडन एयरबेस पर मिले अजीत डोभाल, घंटे भर तक हुई बातचीत, क्या है आगे का प्लान?

Ajit Doval Met Sheikh Hasina At Hindon Airbase : इस बीच पश्चिमी वायु कमान प्रमुख एयर मार्शल पी. एम. सिन्हा ने भी हिंडन एयरबेस पर शेख हसीना से मुलाकात की है। उधर, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी बांग्लादेश के हालातों को लेकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मिलने पहुंचे हैं।

नई दिल्ली। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर जाकर शेख हसीना से मुलाकात की है। मीडिया सूत्रों के मुताबिक लगभग एक घंटे तक चली इस बैठक में आगे की रणनीति को लेकर चर्चा हुई। शेख हसीना से मिलकर अजीत डोभाल अब हिंडन एयरबेस से निकल चुके हैं। फिलहाल सबकी नज़र यह जानने पर है कि क्या शेख हसीना भारत में शरण लेंगी या लंदन जाएंगी, जैसा कि अटकलें लगाई जा रही हैं? इस बीच पश्चिमी वायु कमान प्रमुख एयर मार्शल पी. एम. सिन्हा ने भी हिंडन एयरबेस पर शेख हसीना से मुलाकात की है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शेख हसीना के भारत आने से पहले दिल्ली में रॉ चीफ, एनएसए आदि वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक बुलाई गई थी। इस बीच एबीपी न्यूज की खबर के अनुसार ब्रिटेन ने कथित तौर पर बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना के राजनीतिक शरण के अनुरोध को स्वीकार नहीं किया है। अब इस स्थिति में ऐसा माना जा रहा है कि शेख हसीना कुछ दिन भारत में ही रहेंगी।
उधर, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी बांग्लादेश के हालातों को लेकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मिलने पहुंचे हैं।

दूसरी तरफ, बांग्लादेश में हालात पूरी तरह से बेकाबू हो गए हैं। सड़क से लेकर संसद तक सिर्फ प्रदर्शनकारी ही नजर आ रहे हैं। सड़कों पर बड़ी संख्या में मौजूद प्रदर्शनकारियों ने अब बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमान खान के घर को भी आग के हवाले कर दिया है। इसके अतिरिक्त प्रदर्शनकारी सरकारी इमारतों और मंत्रियों के घरों को भी निशाना बना रहे हैं। बांग्लादेश की राजधानी ढाका की सड़कों पर जगह-जगह आगजनी की घटनाएं हो रही हैं। बड़ी-बड़ी सरकारी बिल्डिंगों में आग लगा दी गई है। अनियंत्रित प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश की राजधानी के धनमंडी इलाके में स्थित इंदिरा गांधी सांस्कृतिक केंद्र (आईजीसीसी) और बंगबंधु मेमोरियल संग्रहालय को क्षतिग्रस्त कर दिया है।