
नई दिल्ली। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर जाकर शेख हसीना से मुलाकात की है। मीडिया सूत्रों के मुताबिक लगभग एक घंटे तक चली इस बैठक में आगे की रणनीति को लेकर चर्चा हुई। शेख हसीना से मिलकर अजीत डोभाल अब हिंडन एयरबेस से निकल चुके हैं। फिलहाल सबकी नज़र यह जानने पर है कि क्या शेख हसीना भारत में शरण लेंगी या लंदन जाएंगी, जैसा कि अटकलें लगाई जा रही हैं? इस बीच पश्चिमी वायु कमान प्रमुख एयर मार्शल पी. एम. सिन्हा ने भी हिंडन एयरबेस पर शेख हसीना से मुलाकात की है।
Watch: National Security Advisor Ajit Doval met with Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina at Hindon Airbase pic.twitter.com/DpO8eiT8s5
— IANS (@ians_india) August 5, 2024
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शेख हसीना के भारत आने से पहले दिल्ली में रॉ चीफ, एनएसए आदि वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक बुलाई गई थी। इस बीच एबीपी न्यूज की खबर के अनुसार ब्रिटेन ने कथित तौर पर बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना के राजनीतिक शरण के अनुरोध को स्वीकार नहीं किया है। अब इस स्थिति में ऐसा माना जा रहा है कि शेख हसीना कुछ दिन भारत में ही रहेंगी।
उधर, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी बांग्लादेश के हालातों को लेकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मिलने पहुंचे हैं।
ब्रेकिंग न्यूज
ढाका
सरकारी इमारतों और मंत्रियों के आवास आग के हवाले कर रहे हैं आंदोलनकारी।
ढाका की सड़कों पर हमले हो रहे हैं। #Dhaka #BangladeshProtests #SheikhHasinaResigns pic.twitter.com/ZRTEMBi59m
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) August 5, 2024
दूसरी तरफ, बांग्लादेश में हालात पूरी तरह से बेकाबू हो गए हैं। सड़क से लेकर संसद तक सिर्फ प्रदर्शनकारी ही नजर आ रहे हैं। सड़कों पर बड़ी संख्या में मौजूद प्रदर्शनकारियों ने अब बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमान खान के घर को भी आग के हवाले कर दिया है। इसके अतिरिक्त प्रदर्शनकारी सरकारी इमारतों और मंत्रियों के घरों को भी निशाना बना रहे हैं। बांग्लादेश की राजधानी ढाका की सड़कों पर जगह-जगह आगजनी की घटनाएं हो रही हैं। बड़ी-बड़ी सरकारी बिल्डिंगों में आग लगा दी गई है। अनियंत्रित प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश की राजधानी के धनमंडी इलाके में स्थित इंदिरा गांधी सांस्कृतिक केंद्र (आईजीसीसी) और बंगबंधु मेमोरियल संग्रहालय को क्षतिग्रस्त कर दिया है।
#WATCH | Bangladesh: People in Dhaka take to streets, as violence erupts in the country.
Bangladesh PM Sheikh Hasina has landed at Hindon Air Base in Ghaziabad, India in a C-130 transport aircraft. As per Bangladesh Army Chief, she has resigned as the PM and an Interim… pic.twitter.com/acSOsDobOr
— ANI (@ANI) August 5, 2024