
नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की ओर से अमेरिकी नागरिकों को ईरान यात्रा से संबंधित एक खास एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें अमेरिका ने अपने लोगों से कहा है कि ताजा हालात को देखते हुए ईरान की यात्रा न करें। अमेरिकी विदेश विभाग के वाणिज्य दूतावास कार्यालय के द्वारा सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा गया, अमेरिकी नागरिकों को ईरान में बिना किसी अपराध के गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया है या फिर उन्हें अगवा किया जा रहा है। यूएस-ईरान की दोहरी नागरिकता रखने वालों को भी ईरान यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।
अमेरिकी की ओर से जारी एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि ईरान दोहरी नागरिकता को नहीं मानता इसलिए जो दोहरी नागरिकता रखते हैं उनको भी ईरान की यात्रा से बचना चाहिए। अमेरिकी पासपोर्ट होना या अमेरिका से संबंध होना ही ईरान में गिरफ्तारी का कारण बन सकता है। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस का कहना है कि सिर्फ ईरान की यात्रा के प्रति आगाह करने के लिए एक नई वेबसाइट भी शुरू की जा रही है, इसमें कई भाषाओं में यात्रा संबंधी एडवाइजरी उपलब्ध होगी। आपको बता दें कि इजरायल और ईरान के बीच हाल ही में हुए सैन्य संघर्ष के दौरान अमेरिका ने इजरायल का पक्ष लेते हुए ईरान पर न सिर्फ परमाणु संधि के लिए दबाव बनाया बल्कि उस पर हमला भी किया था।
इतना ही नहीं ईरान और इजरायल के बीच युद्ध विराम का क्रेडिट लेते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि उनको मालूम था कि ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामेनेई कहां छिपे थे। मैंने इजरायली और अमेरिकी सेना को उनपर हमला करने से रोका और उनको अपमानजनक तथा दर्दनाक मौत से बचा लिया। साथ ही खामेनेई के द्वारा ईरान की जीत के दावे पर ट्रंप ने कहा था कि खामेनेई की बुरी तरह हार हुई है और वो अब नर्क में हैं। इस सबको को लेकर अमेरिका और ईरान के रिश्तों में तल्खी है।