नई दिल्ली। राजस्थान के अलवर से पाकिस्तान पहुंची अंजू लगातार सुर्खियों में है। इसी बीच सोशल मीडिया पर अंजू का ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो अपने पति अरविंद से बात कर रही है। इस बातचीत में अंजू पति को लगातार भद्दी-भद्दी गालियां दे रही है। इतना ही नहीं वो बच्चों के लिए अरविंद को धमकाते हुए भी नजर आ रही है। इस ऑडियो कॉल में अंजू अपने पति से कहती है कि, मैं कह रही थी क्या-क्या बकवास कर रहा है। कही भी कुछ भी बोल रहा है। कुछ अपने बारे में भी बता दो। कि तुम कैसे इंसान हो। जिस पर अरविंद कहता गै कि मै..क्या बताऊंगा। इसके बाद अंजू बौखला जाती है और वो अरविंद गालियां देने लगती है। पति अरविंद कहता है कि नहीं सुननी तेरी बात, अब याद आई।
अंजू कहती है तुने मेरे साथ क्या किया है। तुम मीडिया वाले के बहकावे में आ रहे हो। वो जैसा नचा रहे है वैसे नाच रहे हो तुम लोग। जिस पर अरविंद कहता है, तू पाकिस्तान में जाकर नाच रही है, कूद रही है वो अच्छा लग रहा है तुझे। तो घूम ना, तुने तो सगाई भी कर रखी है। इस पर अंजू कहती है तुझे सच बोलकर भी कोई फायदा नहीं है ऐसे ही झूठ ही बोलूंगी। तू होता कौन है? अरविंद अंजू पर गुस्सा होते हुए बोलता है कि तू कौन है जो मुझे फोन कर रही है। मत कर फोन, मेरे लिए तू मर गई है।
Watch | पाकिस्तानी साजिश का….अंजू कनेक्शन !@vivekstake | https://t.co/smwhXUROiK@varunjainNEWS #Anju #Pakistan #INDIA pic.twitter.com/M4EQuZSj0D
— ABP News (@ABPNews) July 30, 2023
अंजू कहती है कि मुझे पता है कि तेरे जैसे इंसान और कैसी फैमिली के साथ रही हूं। इसके बाद वो फिर पति को गालियां देने लगती है। पाकिस्तान में हिंदुस्तान की लड़कियों से शादी नहीं करते है क्या? इसके पति कहता है कि बच्चे मेरे हैं मेरे साथ ही रहेंगे। जिस पर अंजू धमकाते हुए कहती है कि मैं किसी भी हद तक जा सकती हूं। बता दें कि न्यूरूम पोस्ट इस ऑडियो क्लिप की पुष्टि नहीं करता है।