newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anti India Preacher Killed In Pakistan: पाकिस्तान में अज्ञात लोगों ने अब अल्लामा मसूद-उर-रहमान उस्मानी की ली जान, राजधानी इस्लामाबाद में भारत विरोधी कट्टरपंथी की हत्या

Anti India Preacher Killed In Pakistan: पाकिस्तान में अज्ञात लोगों ने करीब डेढ़ साल से कहर बरपा रखा है। अज्ञात लोगों के हमले में भारत विरोधी तत्व और आतंकी पाकिस्तान में लगातार मारे जा रहे हैं। पाकिस्तान में मरने वालों में तमाम आतंकी संगठनों के बड़े नेता भी शामिल हैं।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में अज्ञात लोगों के हाथ भारत के विरोधियों और कश्मीर में आतंक फैलाने वालों का खात्मा जारी है। ताजा मामला कट्टरपंथी अल्लामा मसूद-उर-रहमान उस्मानी का है। जानकारी के मुताबिक अल्लामा मसूद की पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में कुछ अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। अल्लामा मसूद लगातार भारत के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी करता था। वो आतंकियों को भारत में हमले करने के लिए भी प्रेरित करता था। बताया जा रहा है कि अज्ञात लोगों ने अल्लामा मसूद-उर-रहमान उस्मानी को गोली मार दी और मौके पर ही उसकी जान चली गई। इससे पहले भी पाकिस्तान में भारत विरोधी तत्वों और कश्मीर व पंजाब में आतंकी गतिविधियां करने वालों पर अज्ञात लोग मौत का कहर बनकर टूट चुके हैं।

बीते दिनों जैश के चीफ मौलाना मसूद अजहर के मारे जाने की खबर आई थी।

बीते दिनों ही खबर आई थी कि पाकिस्तान के बहावलपुर में मस्जिद में नमाज अदा कर लौटते वक्त आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मौलाना मसूद अजहर की एक बम ब्लास्ट में हत्या हो गई। हालांकि, मौलाना मसूद अजहर के बारे में 2019 में भी खबर आई थी कि लाहौर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान वहां फटे बम से मसूद अजहर मारा गया। 2019 के बाद से ही मसूद अजहर कहीं नहीं देखा गया है। वहीं, लश्कर-ए-तैयबा के चीफ हाफिज सईद को पाकिस्तान की अदालत ने जेल भेजा था। जबकि, भारत विरोधी कश्मीरी आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के चीफ सैयद सलाहुद्दीन को आईएसआई ने सेफ हाउस में रखा हुआ है।

death

पाकिस्तान में लगातार भारत विरोधी तत्वों और आतंकियों को टपकाने का काम अज्ञात लोग कर रहे हैं, लेकिन वहां की सरकार इस मामले में चुप ही रहती है। पाकिस्तान ने आज तक एक भी मौत की पुष्टि नहीं की। हालांकि, पाकिस्तान में होने वाले आतंकी हमलों का ठीकरा वहां की सरकार भारत की खुफिया एजेंसी रॉ पर फोड़ती रही है। अगर बड़े आतंकियों के पाकिस्तान में अज्ञात लोगों के हाथ मारे जाने की बात करें, तो अब तक अकरम खान उर्फ अकरम गाजी, मोहम्मद सलीम, दाऊद मलिक, ख्वाजा शाहिद उर्फ मियां मुजाहिद, शाहिद लतीफ, बशीर अहमद पीर उर्फ इम्तियाज, अबु कासिम, मुल्ला बाहौर उर्फ होर्मुज, परमजीत सिंह पंजवड़, खालिद रजा, जहूर मिस्त्री, और अब्दुल सलाम भट्टावी जैसे बड़े आतंकी पाकिस्तान में अज्ञात लोगों की फायरिंग का निशाना बनकर जान गंवा चुके हैं।