newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan One Dish Policy: पाकिस्तान में आटा की कीमत 800 रुपए किलो पहुंची, पूर्व पीएम नवाज शरीफ की सीएम बेटी मरयम ने पंजाब में लागू की ‘एक डिश नीति’!

Pakistan One Dish Policy: मरयम नवाज ने इस मसले पर कहा है कि कई तरह की डिश बनाने में बेकार का खर्च होता है। उन्होंने बताया कि सरकारी अफसर शादी और अन्य समारोह की पार्टी में जा रहे हैं और एक डिश नीति का पालन न करने वालों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की खुद की माली हालत खराब है। आईएमएफ से लिया गया कर्ज खत्म होने की राह पर है। सऊदी अरब को पाकिस्तान ने अपने सोना और तांबा की खदानें बेचने का फैसला कर ही लिया है, लेकिन पाकिस्तान की खराब वित्तीय स्थिति का खामियाजा वहां की जनता भी भुगत रही है। पाकिस्तान में आटा अब 800 रुपए किलो की दर पर बिक रहा है। नानबाई के यहां तैयार रोटी की कीमत 25 रुपए है। केला 200 रुपए दर्जन कीमत पर बिक रहा है। ऐसे में अब रोजमर्रा की जरूरत की चीजें महंगी होने पर पाकिस्तान में पाकिस्तान प्रांत की सरकार शादी-ब्याह की पार्टी में एक डिश तैयार करने के नियम को सख्ती से लागू कर रही है।

pakistan flour crisis

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सीएम पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज हैं। मरियम नवाज ने फैसला किया है कि शादी और अन्य समारोह की पार्टी में सिर्फ एक ही डिश परोसी जाए। मरियम नवाज का मानना है कि इससे खाद्य पदार्थों की किल्लत से भी निजात मिलेगी और भोजन नष्ट होने से बचने के अलावा लोगों को महंगाई के दौर में ज्यादा खर्च भी नहीं करना होगा। मरियम नवाज ने अपनी सरकार के अफसरों से कहा है कि वो शादी वगैरा में एक डिश की नीति को कड़ाई से लागू करवाएं। पाकिस्तान में साल 2016 में भी एक डिश वाली नीति लागू हुई थी, लेकिन जनता ने इसका पालन नहीं किया और अफसरों ने भी सख्ती नहीं बरती। इस बार इस मसले पर सख्ती बरती जा रही है।

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सीएम मरियम नवाज ने एक डिश की नीति सख्ती से लागू की है।

पंजाब प्रांत की सीएम मरियम नवाज की सरकार ने फैसला किया है कि एक डिश नीति के तहत शादी और अन्य समारोह में एक से ज्यादा डिश मेहमानों को नहीं परोसी जा सकेगी। यानी मेन्यू में एक सब्जी, चावल, रोटी, दाल, सलाद, कोल्ड ड्रिंक और एक मिठाई ही मेहमानों को खिलाई और पिलाई जा सकेगी। मरयम नवाज ने इस मसले पर कहा है कि कई तरह की डिश बनाने में बेकार का खर्च होता है। उन्होंने बताया कि सरकारी अफसर शादी और अन्य समारोह की पार्टी में जा रहे हैं और एक डिश नीति का पालन न करने वालों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है।