
बोस्टन। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर है। राहुल गांधी ने ब्राउन यूनिवर्सिटी में छात्रों से बात की और इस बार चुनाव आयोग को निशाना बनाया। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने निष्पक्षता से समझौता कर लिया है। राहुल गांधी ने कहा कि साफ दिख रहा है कि सिस्टम में कुछ बहुत बड़ी गड़बड़ी है। हमने ये बात कई बार कही है। राहुल गांधी ने कहा कि मैंने खुद कई बार ये बात दोहराई है। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का मसला उठाया।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जितने युवा वोटर थे, उससे ज्यादा वोट डाले गए। उन्होंने कहा कि शाम 5.30 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े मिले थे। जब शाम 5.30 से 7.30 बजे के बीच वोटिंग बंद होनी चाहिए थी, उस समय 65 लाख लोगों ने वोट डाला। राहुल गांधी ने कहा कि सोचिए, ये हो ही नहीं सकता। उन्होंने तर्क दिया कि एक व्यक्ति को वोट डालने में करीब 3 मिनट लगते हैं। अगर हिसाब लगाएं, तो रात 2 बजे तक लाइन में लोग थे और पूरी रात वोट पड़ते रहे। जो सच नहीं है। राहुल गांधी ने ब्राउन यूनिवर्सिटी में बोलते हुए ये आरोप भी लगाया कि जब चुनाव अधिकारियों से पूछा गया कि क्या वोट डालने की वीडियोग्राफी हो रही है, तो उन्होंने सिर्फ मना ही नहीं किया, बल्कि कानून भी बदल दिया। अब कोई वोटिंग की वीडियोग्राफी देने की मांग भी नहीं कर सकता।
राहुल गांधी के इस बयान पर सियासत के फिर गर्माने के आसार हैं। बीजेपी लगातार ये आरोप लगाती ही है कि राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं, तो भारत की संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करते हैं। खास बात ये भी है कि राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव से जुड़े जिन मुद्दों को उठाया, उन पर पहले ही चुनाव आयोग विस्तृत तौर पर अपनी बात कह चुका है। माना जा रहा है कि राहुल गांधी के आरोपों के जवाब में एक बार फिर चुनाव आयोग की तरफ से जवाब आ सकता है। राहुल गांधी 22 अप्रैल तक अमेरिका के दौरे पर हैं।