नई दिल्ली। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने हिंदुओं पर हमले को मुद्दे को अतिरंजित करार देते हुए कहा कि इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। वहीं शेख हसीन को लेकर यूनुस बोले, अगर भारत हसीना को तब तक अपने पास रखना चाहता है जब तक बांग्लादेश प्रत्यर्पण की मांग नहीं करता तो शर्त यह होगी कि हसीना को चुप रहना होगा। समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में मोहम्मद यूनुस के तेवर कुछ बदले से नजर आए। उन्होंने कहा कि शेख हसीना का भारत में रहकर बांग्लादेश पर राजनीतिक टिप्पणी करना ‘अमित्रतापूर्ण इशारा’ है।
The issue of attacks on Hindu minorities in Bangladesh is ‘exaggerated’: Chief Advisor Muhammad Yunus to PTI
— Press Trust of India (@PTI_News) September 5, 2024
यूनुस ने कहा कि भारत के साथ मजबूत संबंध बांग्लादेश के लिए महत्वपूर्ण हैं लेकिन भारत को उस विचार से आगे निकलना चाहिए जो शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग को छोड़कर बाकी अन्य राजनीतिक दलों को इस्लामवादी बताता है। आपको बता दें कि बांग्लादेश में नौकरियों में आरक्षण को लेकर शुरू हुआ छात्रों का आंदोलन इस कदर बढ़ गया कि वहां तख्तापलट हो गया। प्रधानमंत्री शेख हसीना को जल्दबाजी में देश छोड़कर भागना पड़ा। ऐसे में भारत ने उनकी मदद की और उनको आने की परमीशन दी। फिलहाल शेख हसीना भारत में ही हैं। बांग्लादेश के आंदोलनकारियों द्वारा शेख हसीना को सौंपने की मांग लगातार उठ रही है। इस बीच वहां की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस का इस तरह का बयान कई सवाल खड़े कर रहा है।
If India wants to keep Hasina until Bangladesh wants her back, the condition would be she has to keep quiet: Yunus to PTI
— Press Trust of India (@PTI_News) September 5, 2024
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार मामले में पहले मोहम्मद यूनुस ने पीड़ितों से मुलाकात की थी और सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांगी थी। इसके साथ ही उन्होंने हिंदुओं को सुरक्षा की गारंटी भी दी, मगर अब उनका यह कहना कि इस घटना को बढ़ा चढ़ाकर दिखाया जा रहा है, समझ से परे है। जबकि हर कोई यह जानता है कि बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों ने न सिर्फ हिंदुओं को बल्कि मंदिरों समेत तमाम ऐतिहासिक इमारतों को भी नुकसान पहुंचाया है।
India needs to move beyond narrative that frames everybody except Hasina as Islamist: Yunus to PTI
— Press Trust of India (@PTI_News) September 5, 2024