newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Change Of Attitude Of Mohammad Yunus : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा पेश, मोहम्मद यूनुस के बदले तेवर, शेख हसीना को लेकर भी कही बड़ी बात

Change Of Attitude Of Mohammad Yunus : वहीं शेख हसीन को लेकर बांग्लादेश की अतंरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने कहा, अगर भारत हसीना को तब तक अपने पास रखना चाहता है जब तक बांग्लादेश प्रत्यर्पण की मांग नहीं करता तो शर्त यह होगी कि हसीना को चुप रहना होगा।

नई दिल्ली। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने हिंदुओं पर हमले को मुद्दे को अतिरंजित करार देते हुए कहा कि इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। वहीं शेख हसीन को लेकर यूनुस बोले, अगर भारत हसीना को तब तक अपने पास रखना चाहता है जब तक बांग्लादेश प्रत्यर्पण की मांग नहीं करता तो शर्त यह होगी कि हसीना को चुप रहना होगा। समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में मोहम्मद यूनुस के तेवर कुछ बदले से नजर आए। उन्होंने कहा कि शेख हसीना का भारत में रहकर बांग्लादेश पर राजनीतिक टिप्पणी करना ‘अमित्रतापूर्ण इशारा’ है।

यूनुस ने कहा कि भारत के साथ मजबूत संबंध बांग्लादेश के लिए महत्वपूर्ण हैं लेकिन भारत को उस विचार से आगे निकलना चाहिए जो शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग को छोड़कर बाकी अन्य राजनीतिक दलों को इस्लामवादी बताता है। आपको बता दें कि बांग्लादेश में नौकरियों में आरक्षण को लेकर शुरू हुआ छात्रों का आंदोलन इस कदर बढ़ गया कि वहां तख्तापलट हो गया। प्रधानमंत्री शेख हसीना को जल्दबाजी में देश छोड़कर भागना पड़ा। ऐसे में भारत ने उनकी मदद की और उनको आने की परमीशन दी। फिलहाल शेख हसीना भारत में ही हैं। बांग्लादेश के आंदोलनकारियों द्वारा शेख हसीना को सौंपने की मांग लगातार उठ रही है। इस बीच वहां की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस का इस तरह का बयान कई सवाल खड़े कर रहा है।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार मामले में पहले मोहम्मद यूनुस ने पीड़ितों से मुलाकात की थी और सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांगी थी। इसके साथ ही उन्होंने हिंदुओं को सुरक्षा की गारंटी भी दी, मगर अब उनका यह कहना कि इस घटना को बढ़ा चढ़ाकर दिखाया जा रहा है, समझ से परे है। जबकि हर कोई यह जानता है कि बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों ने न सिर्फ हिंदुओं को बल्कि मंदिरों समेत तमाम ऐतिहासिक इमारतों को भी नुकसान पहुंचाया है।