कैनबरा। पीएम नरेंद्र मोदी पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गए थे। ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीयों को उन्होंने सिडनी में एक कार्यक्रम में संबोधित किया था। इस कार्यक्रम में 20000 लोग मौजूद थे। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनिस, पूर्व पीएम मॉरिसन, विपक्ष के नेता पीटर डटन और अन्य गणमान्य लोग भी मोदी के संबोधन को सुन रहे थे। अब ऑस्ट्रेलिया की संसद में विपक्ष के नेता पीटर डटन ने मोदी का नाम लेकर सत्ताधारी पार्टी पर निशाना साधा है। डटन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के नेता मोदी से जलते हैं। जलन की वजह डटन ने बताई कि उनके देश का कोई भी नेता 20000 लोगों को एक जगह इकट्ठा नहीं कर सकता।
पीटर डटन ने मोदी की अपने संसद में जमकर तारीफ की और ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों के कामकाज को भी खूब सराहा। ऑस्ट्रेलिया की संसद में नेता विपक्ष पीटर डटन ने कहा कि मोदी के कार्यक्रम में हमारे यहां के दोनों ही पक्षों के तमाम नेता थे, लेकिन आज मैं पीएम अल्बनिस से कह रहा हूं कि वहां मौजूद हर नेत इससे जल रहा था कि मोदी ने दुनिया के दूसरे कोने में भी 20000 लोगों को इकट्ठा करा लिया और उनसे अपने सरनेम के नारे लगवाए। डटन ने सत्ताधारी दल लेबर पार्टी के नेताओं में खासकर ये जलन ज्यादा होने की बात कही। सुनिए पीटर डटन ने ऑस्ट्रेलिया की संसद में किस तरह पीएम मोदी की तारीफ की।
“Extraordinary event..every (Australian) politician was jealous of the fact that 20000 people were chanting his name”, Australian Opposition leader @PeterDutton_MP in Australian Parliament on the Sydney Diaspora event wch was addressed by Indian PM Modi.pic.twitter.com/0KS2YTCjZx
— Sidhant Sibal (@sidhant) May 27, 2023
डटन ने कहा कि मेरे लिए वो कार्यक्रम एक असाधारण घटना जैसी रही। डटन ने कहा कि पीएम अल्बनिस के साथ वो पीएम मोदी और उनके साथ आए लोगों का धन्यवाद करने के लिए उस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। डटन ने ये भी कहा कि जब हमारी सरकार थी, तब भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के रिश्ते काफी मजबूत थे। उन्होंने पूर्व पीएम स्कॉट मॉरिसन और डैन टीन के कई लोगों के भारत से रिश्ते प्रगाढ़ करने के काम की सराहना भी की।