नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। पहले उन्हें अल कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया। हालांकि, उनकी गिरफ्तारी के विरोध में पीटीआई ने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया था, लेकिन कोर्ट ने याचिका खारिज हाईकोर्ट के फैसले पर मुहर लगा दी। उधर, अब खबर है कि इमरान खान को तोशखाना मामले में दोषी करार दिया गया है। अब ऐसे में देखना होगा कि उन्हें इस मामले मे कितनी साल की और क्या सजा सुनाई जाती है? वहीं, आपको बता दें कि अल कादिर मामले में इमरान की गिरफ्तारी को लेकर पाकिस्तान सुलग रहा है। जगह-जगह आगजनी देखने को मिल रही है। इमरान समर्थक सड़कों पर आकर इस गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं। वहीं, अगर तोशाखाना मामले की बात करें, तो इस बात के कयास पिछले कुछ दिनों से ही लगाए जा रहे थे कि आगामी दिनों में पूर्व पीएम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं और आज ऐसा ही हुआ। इमरान को तोशाखाना मामले में दोषी करार दे दिया गया है।
क्या है तोशाखाना मामला
बता दें कि विदेश यात्रा के दौरान प्राप्त होने वाले महंगे तोहफे को पाकिस्तान में रखने के लिए तोशाखाना विभाग बनाया गया है। जिसमें विदेश से प्राप्त होने वाले सभी महंगे उपहारों को रखा जाता है। अब इमरान खान पर आरोप है कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान विदेश से प्राप्त होने वाले उपहारों को उनकी वास्तविक कीमत से भी ज्यादा मूल्य में बेचा और उससे प्राप्त होने वाले धन का अपने निजी उपभोग में उपयोग किया, जिसे लेकर उनके खिलाफ बीते दिनों मुकदमा दर्ज किया गया था।
वहीं, अब उन्हें तोशखाा मामले दोषी करार दिया गया है। बताया जाता है कि प्रधानमंत्री रहते दौरान इमरान को विदेशों से 14 करोड़ रुपए से भी अधिक के महंगे उपहार प्राप्त हुए थे। जिसे उन्होंने बाद में महंगे दाम में बेच दिया था। इस खरीद-फरोख्त को अंजाम देने के लिए सरकारी नियमों में भी बदलाव किया गया था, जिसे लेकर अब इमरान आलोचकों के निशाने पर आ चुके हैं।