newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Texas School Firing: अमेरिका में गन कल्चर बरपा रहा कहर, जानिए यहां के स्कूलों में कब हुए बड़े हमले और कितनों की गई जान

अमेरिका में गन कल्चर इतना बढ़ गया है कि हर साल ऐसी तमाम घटनाएं होती हैं। स्कूलों और कॉलेजों में दर्जनों बार फायरिंग की वारदात हो चुकी हैं। हर बार राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ये मुद्दा उठता है और उम्मीदवार कहते हैं कि बंदूकबाजी पर रोक लगाएंगे, लेकिन इस बारे में कभी कदम नहीं उठाया जाता।

वॉशिंगटन। टेक्सास के रॉब एलीमेंट्री स्कूल में फायरिंग कर 18 मासूम बच्चों समेत 21 लोगों की हत्या से दहले लोगों के मन में एक बार फिर अमेरिका में हुई ऐसी ही फायरिंग की वारदातों का इतिहास आ गया है। सिर्फ 18 साल की उम्र के युवा ने आखिर ये वारदात क्यों की, ये किसी की समझ में नहीं आ रहा। अमेरिका में गन कल्चर इतना बढ़ गया है कि हर साल ऐसी तमाम घटनाएं होती हैं। स्कूलों और कॉलेजों में दर्जनों बार फायरिंग की वारदात हो चुकी हैं। हर बार राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ये मुद्दा उठता है और उम्मीदवार कहते हैं कि बंदूकबाजी पर रोक लगाएंगे, लेकिन इस बारे में कभी कदम नहीं उठाया जाता।

अमेरिका में पिछली बारऐसी ही घटना 1999 में हुई थी, जब कोलोराडो के कोलंबिन हाईस्कूल में दो छात्र बंदूक लेकर आए थे और उन्होंने 12 छात्रों की हत्या कर दी थी। उस घटना में 21 लोग घायल भी हुए थे। दोनों छात्रों ने बाद में गोली मारकर खुद की जान भी ले ली थी। आज की घटना से पहले की घटनाओं को याद करें, तो साल 2018 के मई महीने में ह्यूस्टन के सांता फे हाईस्कूल में 17 साल के किशोर ने फायरिंग कर 10 लोगों की जान ली थी। मरने वालों में ज्यादातर छात्र थे। वहीं, फरवरी 2018 में फ्लोरिडा के पार्कलैंड में स्कूल में फायरिंग की घटना में 14 छात्र और 3 अन्य की मौत हुई थी। 20 साल के युवक ने यहां वारदात की थी।

texas terror 1

ऑरेगान के रोजबर्ग स्थित एक कॉलेज में अक्टूबर 2015 में फायरिंग की घटना में शख्स ने 9 लोगों की जान ली थी। इस वारदात में 9 अन्य घायल हुए थे। हत्यारे ने बाद में खुदकुशी कर ली थी। दिसंबर 2012 में कनेक्टिकट के न्यूटाउन स्थित सैंडी हुक प्राइमरी स्कूल में 19 साल के युवक ने मां की हत्या के बाद फायरिंग की थी। इस घटना में 20 छात्र और 6 टीचर मारे गए थे। यहां भी हमलावर ने सुसाइड कर लिया था। अप्रैल 2007 में वर्जीनिया के ब्लैक्सबर्ग में बंदूकधारी ने 32 लोगों की जान ली और 24 से ज्यादा लोगों को घायल कर खुदकुशी की थी। जबकि, मिनेसोटा के रेड लेक स्कूल में मार्च 2005 में 16 साल के छात्र ने 5 छात्रों समेत 7 लोगों की जान ली थी। उससे पहले उसने घर पर अपने दादा और उनके दोस्ती की भी हत्या कर दी थी।