
नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपनी फजीहत करने का कोई मौके नहीं छोड़ता है। किसी ना किसी वजह से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ या फिर उनके मंत्री खुद अपनी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेइज्जती करा बैठते है। अब अमेरिका में पाकिस्तान की बड़ी बेइज्जती हुई है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने अपने दुनिया के सबसे बड़े ताकतवर देश अमेरिका में किरकिरी करा बैठे है। जिसके बाद अब खुद उनके मुल्क के लोग निशाना साध रहे है। दरअसल विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो अमेरिका दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात करनी थी। लेकिन अमेरिकी विदेश मंत्री ने बिलावल भुट्टो से मुलाकात तक नहीं की और उन्हें बिना मिले ही अपने वतन लौटना पड़ा।
इतना ही नहीं एंटनी ब्लिंकन ने फोन पर ही बात करना मुनासिब समझा। चौंकाने वाली बात ये है कि एंटनी ब्लिंकन उस वक्त अमेरिका में ही थे। लेकिन इन सबके बीच हैरान करने वाली बात ये है कि एंटनी ब्लिंकन ने पनामा के विदेश मंत्री से मुलाकात की, मगर उन्होंने पाकिस्तान के विदेश मंत्री भुट्टो से मिलने की जगह फोन पर बात करना ही उचित समझा। हालांकि अमेरिका के उप विदेश वेंडी शरमन ने उनसे मुलाकात की।
वहीं पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलवाल की एंटनी ब्लिंकन से बिना भेंट कर अपने मुल्क लौटने पर जमकर किरकिरी हो रही है।अमेरिका में पाकिस्तान की बेइज्जती पर जमकर बवाल देखने को मिल रहा है। इस मामले में भारत में तैनात रहे पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक अब्दुल बासित ने शहबाज सरकार को जमकर खरी-खरी सुनाई है। उन्होंने इस घटना को शर्मनाक करार दिया। इसके साथ ही अब्दुल बासित ने शहबाज सरकार को भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की जमकर प्रशंसा की और उनकी मिसाल भी दी। अब्दुल बासित ने पाकिस्तान की शहबाज सरकार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से सीख लेने की भी नसीहत दे डाली।