दमिश्क। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) ने सीरिया में शुक्रवार को बड़ा आतंकी हमला किया है। इस हमले में 50 से ज्यादा लोगों की जान गई है। सरकारी टीवी के मुताबिक आईएसआईएस होम्स के पूर्व में स्थित अल-सोखना शहर के दक्षिण-पश्चिम में आईएसआईएस के आतंकियों ने हमला किया। हालांकि, अभी तक आईएसआईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। सरकारी मीडिया के मुताबिक सीरिया में टफल शिकार करने वाले 53 लोग इस आतंकी हमले में जान गंवा चुके हैं। पालमायरा अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक मरने वालों में 46 आम लोग और सेना के 7 जवान हैं। बीते कुछ साल में आईएसआईएस का ये बड़ा आतंकी हमला है।
आईएसआईएस पहले भी ट्रफल शिकार करने वालों को निशाना बनाता रहा है। इससे पहले शिकार करने वालों पर आईएसआईएस ने सीरिया के मध्य, पूर्वी और उत्तर-पूर्वी इलाकों पर हमले किए थे। अमेरिका नीत पश्चिमी देशों ने आईएसआईएस के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ा था। अमेरिका ने तब दावा किया था कि उसने आतंकी संगठन का सफाया कर दिया है, लेकिन ताजा हमले में इतने लोगों के मारे जाने से साफ है कि आईएसआईएस के आतंकी अब भी सक्रिय हैं और बड़ी तादाद में सीरिया के इलाकों में वो बसे हुए हैं। सीरिया सरकार के मुताबिक हमलावरों की तलाश की जा रही है।
आईएसआईएस का सफाया करने के लिए सीरिया की रूस ने भी काफी मदद की थी। रूसी लड़ाकू विमानों से आईएसआईएस के आतंकी ठिकानों को दर्जनों बार निशाना बनाया गया था। इसके बाद आतंकी संगठन के हमलों में कुछ कमी आई थी, लेकिन ताजा घटना से साफ है कि आईएसआईएस के आतंकी एक बार फिर सीरिया में एकजुट हुए हैं और इनकी संख्या भी तेजी से बढ़ी है। आईएसआईएस का सबसे बड़ा सरगना अल-बगदादी पहले ही मारा जा चुका है, लेकिन आतंकी संगठन ने उसके बाद तमाम नेता तैयार किए। इन नेताओं ने अमेरिका और पश्चिमी देशों को निशाना बनाने की लगातार धमकी दी है। माना जा रहा है कि सीरिया में ताजा हमले के बाद एक बार फिर अमेरिका और उसके सहयोगी आईएसआईएस के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ सकते हैं।