newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Modi In Australia: ऑस्ट्रेलिया में पीएम मोदी के ‘बॉस’ अवतार की धूम, प्रमुख अखबारों ने दी दौरे को तरजीह

पीएम नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं। आज वो भारत लौटेंगे। ऑस्ट्रेलिया में पीएम मोदी के 2 दिन के दौरे ने धूम मचा दी है। उनके बॉस अवतार की चर्चा हर तरफ है। यहां तक कि प्रमुख अखबारों ने भी अपने पहले पन्ने पर मोदी के दौरे को प्रमुखता से जगह दी है। उन्होंने पीएम मोदी के दौरे को सिडनी में मचे धूम से जोड़ा है।

सिडनी। पीएम नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं। आज वो भारत लौटेंगे। ऑस्ट्रेलिया में पीएम मोदी के 2 दिन के दौरे ने धूम मचा दी है। उनके बॉस अवतार की चर्चा हर तरफ है। यहां तक कि प्रमुख अखबारों ने भी अपने पहले पन्ने पर मोदी के दौरे को प्रमुखता से जगह दी है। ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनिस ने मंगलवार को सिडनी के ओलंपिक पार्क स्टेडियम में हुए भारतवंशियों को मोदी के संबोधन से पहले उनको बॉस कहा था। ऑस्ट्रेलिया के अखबार द ऑस्ट्रेलियन ने अपने पहले पन्ने पर अल्बनिस के मोदी को बॉस कहे जाने को शीर्षक लेकर दोनों प्रधानमंत्रियों की तस्वीर और खबर छापी है।

the australian on modi

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के बड़े कारोबार संबंधी अखबार फिनांशियल रिव्यू ने अपने शीर्षक में लिखा है- नमस्ते ऑस्ट्रेलिया: मोदी रॉक्स सिडनी। इस शीर्षक का अर्थ है कि मोदी ने किस तरह सिडनी को झूमने पर मजबूर किया। फिनांशियल रिव्यू अखबार ने पहले पन्ने पर मोदी की ऑस्ट्रेलिया की महिला कारोबारी के साथ तस्वीर को प्रमुखता दी है। साथ ही अल्बनिस और उनकी तस्वीर भी लगाई है। फिनांशियल रिव्यू में छपी खबर में बताया गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने किस तरह ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर अपनी और भारत की छाप छोड़ी है।

financial review on modi

ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पहुंचने से पहले पीएम मोदी पहले जापान और फिर वहां से हिंद महासागरीय देश पापुआ न्यू गिनी गए थे। जापान में मोदी को जी-7 देशों की बैठक में विशिष्ट अतिथि के तौर पर बुलाया गया था। वहां मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापानी पीएम फुमियो किशिदा और अल्बनिस के साथ क्वॉड की बैठक में हिस्सा लिया था। पापुआ न्यू गिनी पहुंचने पर वहां के पीएम ने मोदी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया था। उसकी तस्वीर और वीडियो भी खूब वायरल हुए थे। मोदी का तीन देशों का इस बार का दौरा भारत के लिए आने वाले दिनों में विदेश से संबंधों में नई ऊंचाइयां पाने वाला रहा है।