बीजिंग। तिब्बत में चीन यारलुंग सांगपो यानी ब्रह्मपुत्र नदी पर दुनिया का सबसे बड़ा बांध बनाने जा रहा है। चीन की तरफ से बांध निर्माण का एलान करने के बाद भारत और बांग्लादेश ने चिंता जताई थी कि इससे ब्रह्मपुत्र के निचले बहाव वाले देशों पर असर पड़ सकता है। यारलुंग सांगपो यानी ब्रह्मपुत्र के निचले बहाव में भारत और बांग्लादेश आते हैं। भारत की इस चिंता पर अब चीन का जवाब आया है। चीन के विदेश मंत्रालय ने भरोसा दिलाते हुए बयान में कहा है कि ब्रह्मपुत्र नदी पर उसके बांध बनाने से भारत और बांग्लादेश पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा। वहीं, भारत में चीन के दूतावास ने बयान जारी कर कहा कि चीन हमेशा ही सीमा के पार नदियों के विकास के लिए जिम्मेदारी निभाता रहा है।
चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि यारलुंग सांगपो यानी ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध बनाने के प्रोजेक्ट को कई दशकों तक अध्ययन करने के बाद तय किया गया है। चीन ने कहा कि ब्रह्मपुत्र पर बांध की परियोजना में ये सुनिश्चित किया गया है कि इसमें पर्यावरण की सुरक्षा हो। साथ ही ब्रह्मपुत्र के निचले बहाव की तरफ वाले देशों पर किसी तरह का खराब असर न पड़े। उधर, ब्रह्मपुत्र नदी पर चीन के बांध बनाने के प्रोजेक्ट पर अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी की प्रतिक्रिया भी आई है। अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि भारत-प्रशांत क्षेत्र में चीन ने कई जगह नदियों के ऊपरी हिस्से में बांध बनाए हैं। इस अधिकारी ने कहा कि ऐसे बांधों से पर्यावरण को नुकसान पहुंच सकता है।
यारलुंग सांगपो यानी ब्रह्मपुत्र पर चीन की तरफ से बड़ा बांध बनाने पर भारत और बांग्लादेश को आशंका है कि जब पानी की जरूरत होगी, तो चीन उसे रोक सकेगा और बारिश के समय बांध के गेट खोलकर निचले बहाव वाले इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा कर सकता है। ब्रह्मपुत्र पर बांध बनाने के संबंध में पहले भी कई बार खबरें आई थीं। उस वक्त चीन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। बीते दिनों ही चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने ये खबर दी थी कि उसके देश की कम्युनिस्ट सरकार ने ब्रह्मपुत्र पर बांध बनाने के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है।