newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

China: पाकिस्तान के आका चीन अपने यहां मस्जिदों के साथ क्या कर रहा है आप भी जानिए

China Mosques: Little Mecca के नाम से फेमस शहर लिनझिआ में मस्जिदों के गुंबद(Mosques Domes) को हटाने की कार्रवाई जारी है। वहां की मस्जिदें में अरब देशों की तर्ज पर बनाई गई हैं, ऐसे में उनके गुंबद से छेड़छाड़ की जा रही है और उन्हें हटा दिया गया है।

नई दिल्ली। वैसे तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भारत में रह रहे मुस्लिमों को काफी चिंता करते हैं लेकिन उसके ही दोस्त देश चीन में इस्लाम और उसे मानने वालों का जैसा बुरा हाल है उसपर उनकी बोली नहीं निकलती है। बता दें कि चीन में इस्लाम के प्रभाव को कम या फिर ये कहें कि कंट्रोल करने के इरादे से वहीं की मस्जिदों की शक्ल बदली जा रही हैं। ब्रिटिश टेलिग्राफ में इसको लेकर एक रिपोर्ट छपी हैं, जिसमें कहा गया है कि, कल्चरल व्हाइटवाश कैंपेन के तहत चीन में मस्जिदों के गुंबद और अन्य सजावटी हिस्से हटाए जा रहे हैं। आपको बता दें कि चीन में इससे पहले भी मुस्लिमों को दबाने और वीगर मुसलमानों को प्रताड़ित करने के मामले सामने आए हैं। वहीं, अब चीन की मस्जिदों की शक्ल बदली जा रही है। नीनझिआ प्रोविन्स की राजधानी यीनचुआन के नानगुआन मस्जिद के चमकीले हरे गुंबद और अन्य हिस्सों को हटा दिया गया है।

Jinping

ये साफ देखा जा रहा है कि चीन में मुसलमानों की जिंदगियों को नर्क बनाया जा रहा है और उन्हें धार्मिक स्वतंत्रता के नाम पर बंदिशे झेलनी पड़ रही हैं। बता दें कि चीन में ब्रिटिश मिशन की डिप्टी हेड क्रिस्टिना स्कॉट ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है जिसमें नानगुआन मस्जिद बिना गुंबद के दिख रही है। ऐसे में उसके आकार को बदलने की कोशिश की गई है। उन्होंने लिखा कि ट्रिपएडवाइजर इस मस्जिद में घूमने की सलाह देता है, लेकिन यहां किसी भी व्यक्ति को घूमने की इजाजत नहीं है।

इसके अलावा Little Mecca के नाम से फेमस शहर लिनझिआ में मस्जिदों के गुंबद को हटाने की कार्रवाई जारी है। वहां की मस्जिदें में अरब देशों की तर्ज पर बनाई गई हैं, ऐसे में उनके गुंबद से छेड़छाड़ की जा रही है और उन्हें हटा दिया गया है। डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, शी जिनपिंग के चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी के जनरल सेक्रेटरी बनने के बाद से ही चीन में धार्मिक स्थलों के खिलाफ अभियान में तेजी आ गई थी।

China Mosque

रिपोर्ट के मुताबिक, बीते कुछ सालों से चीन में तमाम धार्मिक स्थलों पर कार्रवाई के मामले बढ़े हैं. विभिन्न धर्मों के धार्मिक स्थलों को कम्युनिस्ट पार्टी के हिसाब से बदलने की कोशिश की जा रही है. तिब्बती बच्चों को बौद्ध धर्म की शिक्षा लेने से भी चीन में रोका जा रहा है. वहीं, चर्च और मस्जिद से जुड़ी कई गाइडलाइंस जारी की गई हैं. वहीं, करीब 10 लाख मुस्लिमों को चीन में रि-एजुकेशन के नाम पर कैंप में रखा गया है.