नई दिल्ली। भारत का आखिरी रिपोर्टर जो चीन में मौजूद था उसको अब चीनी सरकार ने देश छोड़ने का आदेश दे दिया है यह फरमान पीटीआई के एक रिपोर्टर को लेकर जारी किया गया है। चीनी अधिकारियों के मुताबिक प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) के रिपोर्टर को इसी महीने देश छोड़ना होगा। दरअसल, चीन ने भारत पर चीनी पत्रकारों के साथ अनुचित बर्ताव का आरोप लगाया है। बीजिंग की ओर से कहा गया कि इसके जवाब में ही उसने यह फैसला किया है।
जानकारी करी आपको बता दें कि अब इस भारतीय रिपोर्टर के चले जाने से दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से भारत की मीडिया उपस्थिति समाप्त हो जाएगी। बीजिंग के इस फैसले को एशियाई आर्थिक महाशक्तियों के बीच गहराती दरार के तौर पर देखा जा रहा है। इस साल की शुरुआत में भारत के चार पत्रकार चीन में मौजूद थे। हिंदुस्तान टाइम्स के रिपोर्टर ने बीते हफ्ते ही बीजिंग छोड़ा है। वहीं, प्रसार भारती और द हिंदू अखबार के 2 पत्रकारों का वीजा अप्रैल में ही रिन्यू करने से साफ तौर पर मना किया था।
गौर करने वाली बात यह भी है कि अभी तक इस पूरे मामले पर चीन के विदेश मंत्रालय की तरफ से कोई भी आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। पिछले महीने चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा था कि भारत में एक ही चीनी पत्रकार बचा है, जो अभी भी अपने वीजा के रिन्यूअल का इंतजार कर रहा है। इससे पहले, नई दिल्ली ने न्यूज एजेंसी शिन्हुआ और चाइना सेंट्रल टेलीविजन के 2 पत्रकारों के वीजा रिन्यूअल चीन की सरकार द्वारा रिजेक्ट कर दिया गया था।