newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दुनियाभर में कोरोना से हुई मौतों की संख्या पहुंची 6,80,000 के पार

संयुक्त राज्य अमेरिका में सबसे अधिक कोविड-19 मामले और इससे हुई मौतें दर्ज की गई हैं। यहां 4,579,761 संक्रमण के मामले और 153,642 मौतें हुई हैं।

नई दिल्ली। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के अनुसार, दुनियाभर में कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या शनिवार को दिन में 11.35 बजे (1535 जीएमटी) तक 680,000 का आंकड़ा पार कर गई। कोरोनावायरस से हुई मौतों की संख्या 680,575 हो गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सीएसएसई के रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि दुनियाभर में कोविड-19 के कुल मामले 17,639,185 हो गए।

France Corona
संयुक्त राज्य अमेरिका में सबसे अधिक कोविड-19 मामले और इससे हुई मौतें दर्ज की गई हैं। यहां 4,579,761 संक्रमण के मामले और 153,642 मौतें हुई हैं। वहीं 30,000 से अधिक मृत्यु वाले अन्य देशों में ब्राजील, मैक्सिको, ब्रिटेन, भारत, इटली और फ्रांस शामिल हैं।

delhi corona

वहीं भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले शनिवार को 17 लाख के पार हो गए, जिनमें से 11.1 लाख मरीज यानी लगभग 65.48 प्रतिशत संक्रमित सिर्फ जुलाई में सामने आए हैं। 15 से 31 जुलाई के बीच देश में संक्रमण के 7.32 लाख नए मामले सामने आए हैं। पिछले महीने इस महामारी से देश में 19,111 लोग की मौत हुई है जो अभी तक संक्रमण से सामने आये मौत के कुल 36,511 मामलों का 52.34 प्रतिशत है।