newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Imran Khan: तो अब गिरफ्तारी तय समझे..? कोर्ट ने दिया इमरान को तगड़ा झटका, जानें पूरा माजरा

Imran Khan: इमरान की तरफ से वकील अली बुखारी, कैसर इमाम और गोहर अली खान ने पैरवी की। इमरान के वकील ने कहा कि हम हमारे मुवक्किल ने कोर्ट के हर आदेश का अनुपालन किया है। हर कदम कानून के अनरूप ही उठाए हैं। इमाम ने कहा कि मेरे मुवक्किल कोर्ट में पेश होने के लिए तैयार हैं, लेकिन उनकी गिरफ्तारी जायज नहीं है।

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री व पीटीआई प्रमुख इमरान खान ने तोशखाना मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल कर गैर-जमानती वारंट को रद्द करने की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने उनकी मांग खारिज कर दी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जफर इकबाल ने सुनवाई के बाद इमरान की गिरफ्तारी पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। इमरान की दलीलों को कोर्ट द्वारा खारिज किए जाने के बाद एक बार फिर से उनकी गिरफ्तारी की संभावना बढ़ गई है। अब ऐसे में आगामी दिनों में वो इस पूरे मामले में क्या कुछ कदम उठाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

imran khan

बता दें कि इमरान की तरफ से वकील अली बुखारी, कैसर इमाम और गोहर अली खान ने पैरवी की। इमरान के वकील ने कहा कि हमारे मुवक्किल ने कोर्ट के हर आदेश का अनुपालन किया है। हर कदम कानून के अनरूप ही उठाए हैं। इमाम ने कहा कि मेरे मुवक्किल कोर्ट में पेश होने के लिए तैयार हैं, लेकिन उनकी गिरफ्तारी जायज नहीं है। उन्होंने कहा कि सत्र अदालत इमरान की गिरफ्तारी वारंट को रद्द करें। बता दें कि गत 28 फरवरी को अदालत में पेश नहीं होने पर इमरान के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था। जिसे खारिज करवाने के लिए उन्होंने लाहौर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोर्ट ने इमरान की मांग खारिज कर दी है, जिससे अब उनकी गिरफ्तारी की संभावना प्रबल हो रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि इमरान की गिरफ्तारी तय है।

ध्यान रहे कि तोशखाना मामले में नाम आने के बाद इमरान की गिरफ्तारी की संभावना प्रबल हो चुकी है। बता दें कि पाकिस्तानी सियासतदानों को विदेशी दौरे के दौरान प्राप्त होने वाले बेशकीमती उपहारों को तोशखाने में ही रखा जाता है। वहीं, इमरान पर आरोप है कि उन्होंने तोशखाने से विदेश से प्राप्त होने वाले उपहारों को पहले तो कम कीमत में खरीदा। इसके बाद उन्हें महंगे दामों में बेच दिया और खुद आर्थिक तौर पर फायदा कमाने की कोशिश की, जिसे लेकर इमरान पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। कल इस पूरे मसले को लेकर पाकिस्तान की राजनीति में भूचाल का सिलसिल जारी रहा। यही नहीं, बीते दिनों पुलिस ने इमरान के समर्थकों को जबरन जेल भेज दिया था। जिसे कल इमरान ने संबोधित भी किया। इस बीच इमरान ने अपने संबोधन में पाकिस्तान में जारी महंगाई और भारी बेरोजागरी को लेकर शहबाज शरीफ सरकार पर जमकर निशाना साधा। बहरहाल, अभी इस पूरे मसले को लेकर पाकिस्तान में राजनीतिक तूफान जारी है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।