newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Covid19 Virus: चीन और हांगकांग समेत कई जगह कोरोना वायरस ने फिर उठाया सिर, मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी

Covid19 Virus: कोरोना यानी कोविड 19 ने 2019 से लेकर 2 साल तक दुनियाभर में हाहाकार मचाए रखा। कोरोना के डेल्टा वैरिएंट की वजह से दुनियाभर में करीब 5 करोड़ लोगों की जान गई। 1916 के बाद दुनिया ने बड़ी महामारी देखी। आरोप लगा कि चीन के वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी से कोरोना का वायरस बाहर निकला। वुहान में ही सबसे पहले कोरोना के मरीज मिले थे। हालांकि, चीन ने इन आरोपों को हमेशा खंडन किया।

हांगकांग। चीन और हांगकांग समेत एशिया में 4 जगह फिर से कोरोना यानी कोविड 19 ने अपना सिर उठाया है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक चीन में कोरोना के मरीज 2024 के गर्मियों के वक्त दर्ज किए गए मामलों के स्तर तक पहुंच सकते हैं। चीन के हांगकांग शहर में कोविड 19 के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। ब्लूमबर्ग की खबर के मुताबिक 3 मई तक हांगकांग में गंभीर मरीजों की संख्या 31 हो गई थी। संकेत मिल रह हैं कि कोरोना का वायरस तेजी से फैल रहा है। हांगकांग में सीवेज के पानी में भी कोविड 19 के वायरस मिले हैं। अस्पतालों और डॉक्टरों के यहां रोज बड़ी तादाद में लोग पहुंच रहे हैं। हालांकि, अभी लग रहा है कि कोरोना वायरस का वैरिएंट ज्यादा संक्रामक और गंभीर नहीं है।

थाईलैंड में अप्रैल में हुए सोंगक्रान त्योहर के बाद कोरोना के मरीजों की तादाद बढ़ी। वहीं, सिंगापुर में भी कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 3 मई तक कोविड 19 के मरीजों की संख्या में 28 फीसदी बढ़ोतरी देखी गई। इस तारीख तक सिंगापुर में कोरोना के मरीजों की संख्या 14000 से ज्यादा हो चुकी थी। कोविड 19 से ग्रस्त मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की संख्या में भी 30 फीसदी बढ़त दर्ज की गई है। आम तौर पर कोविड यानी कोरोना का संक्रमण ठंड के मौसम में ज्यादा देखा जाता है, लेकिन अब गर्मियों में भी कोरोना संक्रमण बढ़ता देखा जा रहा है। डर इसका है कि चीन, हांगकांग, थाईलैंड और सिंगापुर के बाद एशिया के अन्य देश एक बार फिर कहीं कोरोना की चपेट में न आ जाएं।

Coronavirus

कोरोना यानी कोविड 19 ने 2019 से लेकर 2 साल तक दुनियाभर में हाहाकार मचाए रखा। कोरोना के डेल्टा वैरिएंट की वजह से दुनियाभर में करीब 5 करोड़ लोगों की जान गई। 1916 के बाद दुनिया ने बड़ी महामारी देखी। आरोप लगा कि चीन के वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी से कोरोना का वायरस बाहर निकला। वुहान में ही सबसे पहले कोरोना के मरीज मिले थे। हालांकि, चीन ने इन आरोपों को हमेशा खंडन किया। दुनियाभर में बड़े पैमाने पर टीकाकरण के बाद कोरोना का खौफ खत्म हुआ था, लेकिन अब भी कोविड 19 कहीं न कहीं फिर से सक्रिय होता देखा गया है।