पेरिस। फ्रांस में कोरोनावायरस महामारी से अब तक 28 हजार 530 लोगों की मौत हो चुकी है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा, “हालांकि, अस्पतालों और इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में भर्ती लोगों की संख्या में लगातार कमी आ रही है।”
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मिनिस्ट्री द्वारा जारी आंकड़ों के हवाले से कहा, “अस्पतालों में कुल 18 हजार 195 कोरोना संक्रमित रोगियों की मृत्यु हुई, जबकि नसिर्ंग होम्स और अन्य मेडिको सोशल इस्टेब्लिशमेंट में 10 हजार 335 लोगों की मौत हुई।”
मिनिस्ट्री ने कहा, “देश में मंगलवार तक 16 हजार 264 लोग अस्पतालों में भर्ती रहे। सोमवार की तुलना में इनकी संख्या 534 कम रही। वहीं, इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में एक दिन पहले तक 1 हजार 609 लोग भर्ती थे, जबकि बाद में 54 मरीजों की कमी के बाद यह संख्या घटकर 1 हजार 555 रह गई।”
फ्रांस में अब तक 1 लाख 45 हजार 555 लोग कोरोनावायरस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से बड़ी संख्या में 1 लाख 841 लोग वर्तमान में अस्पताल में भर्ती हैं, जिसमें से 17 हजार 807 को इंटेंसिव केयर में रखा गया है। वहीं, उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए 65 हजार 879 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।