न्यूयॉर्क। पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को जुबान न खोलने के लिए पैसे देने के आरोप में घिरे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज न्यूयॉर्क के मैनहटन कोर्ट में पेश होंगे। उनपर जूरी ने पिछले दिनों आपराधिक अभियोग लगाया था। ट्रंप को कोर्ट में सरेंडर करना है। सबकी नजर इस पर है कि ट्रंप को कोर्ट जेल भेजता है या उनको फिलहाल राहत मिलती है। ट्रंप करीब ढाई घंटे की उड़ान के बाद फ्लोरिडा से न्यूयॉर्क पहुंचे। एयरपोर्ट से वो अपने ट्रंप टावर गए। मैनहटन कोर्ट में डोनाल्ड ट्रंप की पेशी से पहले कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने चेतावनी दी है कि अगर किसी ने गड़बड़ी की, तो उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
उधर, ट्रंप के वकीलों को उम्मीद है कि कोर्ट से पूर्व राष्ट्रपति को राहत मिल जाएगी। ट्रंप के वकील जो टैकापिना के मुताबिक वो कोर्ट में ट्रंप के दोषी न होने की दलील देने वाले हैं। सुनवाई के दौरान ट्रंप पर लगाए गए सभी आरोपों को गिनाया जाएगा। ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को राष्ट्रपति चुनाव में जीत से पहले 130000 डॉलर दिए। स्टॉर्मी ने पहले ही बताया है कि ट्रंप और उनके बीच जिस्मानी रिश्ते बने थे। इसे ही उजागर न करने के लिए पॉर्न स्टार स्टॉर्मी को पैसे का भुगतान करने का आरोप है। ट्रंप पहले से ही जॉर्जिया में चुनावी नतीजे पलटने, गोपनीय दस्तावेज रखने और कैपिटल हिल में दंगे की साजिश रचने के आरोपों का भी सामना कर रहे हैं।
NEW: Tracking the 2024 GOP Primary:
Donald Trump: 55%
Ron DeSantis: 26%
Mike Pence: 7%
Nikki Haley: 4%
Liz Cheney: 2%
Greg Abbott: 1%
Mike Pompeo: 1%
Tim Scott: 1%
Kristi Noem: 0%
Glenn Youngkin: 0%
Vivek Ramaswamy: 0%
Someone Else: 1%
*Mar. 31-Apr. 2https://t.co/4CBfh5gVos pic.twitter.com/EdBtsfkS9X— Morning Consult (@MorningConsult) April 3, 2023
उधर, डोनाल्ड ट्रंप के कोर्ट में पेश होने से पहले मॉर्निंग कंसल्ट नाम की एजेंसी ने उनकी और अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के संभावितों की रेटिंग जारी की है। मॉर्निंग कंसल्ट के मुताबिक प्राइमरी से पहले ट्रंप को 55 फीसदी की रेटिंग है और वो सबसे आगे हैं। वहीं, रॉन डीसेंटिस के पक्ष में 26 फीसदी, माइक पेंस के पक्ष में 7 और निक्की हेली के पक्ष में सिर्फ 4 फीसदी लोग हैं। बता दें कि प्राइमरी से ही अमेरिकी जनता अपने प्रतिनिधि चुनती है और ये चुने हुए प्रतिनिधि ही अमेरिका का राष्ट्रपति चुनते हैं।