न्यूयॉर्क। आज से अमेरिका में नया हंगामा मचने के आसार हैं। दरअसल, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आशंका जताई है कि आज उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ट्रंप ने कहा है कि पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को 130000 डॉलर के भुगतान के आरोप में उनको गिरफ्तार किया जाएगा। ये मामला साल 2016 का है। न्यूयॉर्क में ट्रंप समर्थक कुछ लोगों ने सोमवार को प्रदर्शन भी किया। आशंका इस बात की है कि अगर गिरफ्तारी के वक्त ट्रंप ने विरोध करने का आह्वान अपने समर्थकों से किया, तो माहौल बिगड़ सकता है। ऐसे में अमेरिका के सभी शहरों में पुलिस और अन्य एजेंसियों को सतर्क भी रखा गया है।
डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि उनको अभी तक गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिली है। अगर ट्रंप पर आपराधिक मामले में केस चलता है, तो वो इसका सामना करने वाले अमेरिका के पहले राष्ट्रपति होंगे। ट्रंप ने अपने समर्थकों को एक ई-मेल भेजा है। उन्होंने लिखा है कि संभव है कि ये मेरी तरफ से आखिरी चिट्ठी हो। आपके समर्थन के लिए धन्यवाद। ट्रंप ने ये भी लिखा है कि इस जंग में हमारी जाती होगी और एक बार हम फिर व्हाइट हाउस को जीतने में सफल होंगे। कुल मिलाकर डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पक्ष में माहौल बनाना शुरू कर दिया है।
पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स और ट्रंप का मसला ये है कि स्टॉर्मी ने साल 2016 में मीडिया को बताया था कि डोनाल्ड ट्रंप और उनके बीच 2006 में संबंध थे। ट्रंप ने स्टॉर्मी डेनियल्स के इस दावे को गलत बताया था। आरोप है कि ट्रंप की टीम के लोगों ने स्टॉर्मी को चुप कराने के लिए उनसे संपर्क किया। बाद में ट्रंप के वकील माइकल कोहेन ने पोर्न स्टार को इसके लिए 130000 डॉलर भी दिए। अमेरिका में इस तरह के धन के लेन-देन को कानूनी तौर पर गलत माना जाता है। जिसकी वजह से डोनाल्ड ट्रंप मुश्किल में फंसे हैं।