
नई दिल्ली। अमेरिका की डोनाल्ड ट्रंप सरकार ने विदेशी छात्रों के लिए वीजा इंटरव्यू पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से इस संबंध में अपने सभी वाणिज्य दूतावासों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। विदेशी छात्रों के लिए अनिवार्य सोशल मीडिया स्क्रीनिंग लागू करने फैसले के तहत यह रोक लगाई गई है। साथ ही ट्रम्प प्रशासन का कहना है कि अगर कोई विदेशी छात्र बिना जानकारी कोर्स छोड़ता है, क्लास में नहीं जाता है या पढ़ाई को बीच में ही छोड़ता है, तो उसका वीजा कैंसिल कर दिया जाएगा। हालांकि, जिन स्टूडेंट्स ने वीजा इंटरव्यू पहले से निर्धारित हैं, उन पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, वो यथावत रहेंगे। लेकिन वीजा इंटरव्यू के लिए कोई नया अपॉइंटमेंट शेड्यूल नहीं किया जाएगा।
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो की तरफ से इस संबंध में लिखित आदेश जारी किया गया है। विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस का कहना है कि राष्ट्रपति ट्रम्प और विदेश मंत्री रूबियो की मंशा यह सुनिश्चित करने की है कि अमेरिका आने वाला हर व्यक्ति चाहे वह थोड़े समय के लिए आए अन्यथा ज्यादा लेकिन वो यहां कानून का पालन करे। उसकी किसी प्रकार की आपराधिक गतिविधि ना हो। ट्रंप प्रशासन के इस फैसले के बाद भारत समेत दुनिया भर के तमाम देशों के छात्र जो अमेरिका में पढ़ने का सपना देख रहे हैं उनको झटका लगा है।
माना जा रहा है कि आने वाले समय में वीजा नियम और सख्त हो सकते हैं। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों के एडमिशन पर रोक लगाई है। बताया गया है कि हार्वर्ड में कई विदेशी छात्र ऐसे हैं जो हिंसा, यहूदी-विरोधी भावना को बढ़ावा देने के साथ उनका चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ समन्वय है। इसी के लिए अमेरिकी सुरक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है।