newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Donald Trump On PM Modi And Tariff: ‘भारत के पास शानदार पीएम…मोदी बहुत स्मार्ट हैं…’, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर की तारीफ; जानिए टैरिफ पर क्या बोले?

Donald Trump On PM Modi And Tariff: ट्रंप ने बीते दिनों पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के बारे में कहा कि भारत के पीएम से बातचीत बहुत अच्छी रही। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनको लगता है कि भारत और अमेरिका के बीच सबकुछ ठीक रहने वाला है। ट्रंप ने ये भी कहा कि भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ अच्छे नतीजे देंगे। ट्रंप ने ये कहने से परहेज किया कि भारत पर वो 2 अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ लगाएंगे। इससे संकेत मिलते हैं कि शायद भारत पर अभी टैरिफ न लगे।

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक तरफ भारत से आयात होने वाले सामान पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का एलान किया है। वहीं, वो पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करने से भी नहीं चूक रहे हैं। ट्रंप पहले भी कई बार पीएम मोदी की तारीफ कर चुके हैं। एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उनको शानदार बताया है। ट्रंप ने शुक्रवार को न्यूजर्सी की अटॉर्नी एलिना हब्बा के शपथ ग्रहण के बाद मीडिया से कहा कि मोदी और वो बहुत अच्छे दोस्त हैं।

मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि भारत के पास शानदार पीएम है। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को स्मार्ट भी बताया। ट्रंप ने ये भी कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में भारत है। ट्रंप ने बीते दिनों पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के बारे में कहा कि भारत के पीएम से बातचीत बहुत अच्छी रही। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनको लगता है कि भारत और अमेरिका के बीच सबकुछ ठीक रहने वाला है। ट्रंप ने ये भी कहा कि भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ अच्छे नतीजे देंगे। ट्रंप ने ये कहने से परहेज किया कि भारत पर वो 2 अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ लगाएंगे। इससे संकेत मिल रहे हैं कि शायद भारत को रेसिप्रोकल टैरिफ से छूट मिलेगी।

डोनाल्ड ट्रंप ने बीते दिनों ही अमेरिका आयात होने वाली कारों पर 25 फीसदी टैरिफ का एलान किया है। 2 अप्रैल से तमाम देशों पर वो रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं। हालांकि, ट्रंप ने जब भारत पर भी रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की बात कही थी, तब मोदी सरकार ने वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को अमेरिका भेजा था। अमेरिका और भारत ने टैरिफ का मसला सुलझाने के लिए अपने-अपने प्रतिनिधि भी तय किए हैं। बीते गुरुवार को ही भारत और अमेरिका के अफसरों के बीच दिल्ली स्थित वाणिज्य मंत्रालय में भी अहम बैठक हुई है। भारत ने पहले ही अमेरिका में बनी बोरबॉन व्हिस्की और हार्ले डेविडसन बाइक पर टैरिफ घटाया है। हालांकि, अब भी तमाम ऐसे अमेरिकी उत्पाद हैं, जिन पर भारत टैरिफ ले रहा है।