newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Donald Trump To Apple: डोनाल्ड ट्रंप का भारत के हित के खिलाफ बयान!, एप्पल सीईओ से बोले- नहीं चाहता आप वहां उत्पादन विस्तार करें

Donald Trump To Apple: ट्रंप हाल के दिनों में विवाद में इसलिए आए हैं क्योंकि उन्होंने ये दावा किया है कि व्यापार बंद करने की धमकी देकर भारत और पाकिस्तान का सैन्य संघर्ष रुकवाया है। ट्रंप ने ये भी कहा था कि कश्मीर मुद्दा हल करने के लिए वो मध्यस्थता करने को तैयार हैं, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी और भारत के विदेश मंत्रालय ने साफ कह दिया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी मध्यस्थ की कोई जरूरत नहीं है।

दोहा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार ऐसे बयान देते हैं, जो विवाद का कारण बनते हैं। अब ट्रंप ने अमेरिका की कंपनी एप्पल के सीईओ टिम कुक से ऐसी बात कही है जो भारत को शायद ही पसंद आए। रिपोर्ट के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि उन्होंने एप्पल के सीईओ टिम कुक से कहा है कि भारत में वो एप्पल प्रोडक्ट्स के उत्पादन का विस्तार न करें। ब्लूमबर्ग के मुताबिक कतर की राजधानी दोहा में एक कार्यक्रम के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने टिम कुक से कहा कि भारत में आप जो निर्माण कर रहे, उसमें हमें कोई दिलचस्पी नहीं है। ट्रंप ने आगे कहा कि वे (भारत) अपना ख्याल खुद रख सकते हैं। वो बहुत अच्छा कर रहे हैं।

ब्लूमबर्ग के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि टिम कुक से इस बातचीत के बाद अमेरिका में एप्पल अपना उत्पादन बढ़ाएगा। ट्रंप ने हालांकि इस बातचीत के नतीजे और भारत में निर्माण के लिए एप्पल की योजना में बदलाव के बारे में और कुछ नहीं कहा। बता दें कि भारत ने मंगलवार को ही अमेरिका की तरफ से स्टील और एल्युमिनियम निर्यात पर टैरिफ लगाए जाने के बदले टैरिफ लगाकर जवाब दिया था। जिसके बाद ट्रंप ने एप्पल के सीईओ टिम कुक से भारत में प्रोडक्ट्स का निर्माण न करने की बात कही। दोहा में ट्रंप ने ये दावा भी किया कि भारत ने अमेरिका के सामान पर टैरिफ हटाने की पेशकश की है। ट्रंप ने कहा कि भारत सचमुच हमसे की टैरिफ न लेने को तैयार है।

एप्पल पहले चीन में अपने आईफोन और अन्य प्रोडक्ट्स बनवाता रहा है। बीते कुछ समय से एप्पल ने ये कोशिश की है कि भारत में निर्माण का दूसरा बड़ा हब बनाया जाए। ट्रंप ने जब चीन पर बहुत टैरिफ लगाया था, तब ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि एप्पल अब चीन से अपनी निर्माण इकाइयां हटाकर भारत लाएगा, लेकिन अब ट्रंप ने टिम कुक से ऐसी बात की है, जिसके बाद देखना होगा कि एप्पल क्या करता है। ट्रंप हाल के दिनों में विवाद में इसलिए आए हैं क्योंकि उन्होंने ये दावा किया है कि व्यापार बंद करने की धमकी देकर भारत और पाकिस्तान का सैन्य संघर्ष रुकवाया है। ट्रंप ने ये भी कहा था कि कश्मीर मुद्दा हल करने के लिए वो मध्यस्थता करने को तैयार हैं, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी और भारत के विदेश मंत्रालय ने साफ कह दिया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी मध्यस्थ की कोई जरूरत नहीं है।