newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Donald Trump Warned Hamas : शपथ ग्रहण से पहले बंधकों को रिहा नहीं किया तो…डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को दी चेतावनी

Donald Trump Warned Hamas : ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले हैं। उन्होंने कहा कि मैं बातचीत की प्रक्रिया को बाधित नहीं करना चाहता लेकिन अगर बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो मिडिल ईस्ट में सब कुछ खत्म हो जाएगा, नर्क के सभी द्वार खोल दिए जाएंगे।

नई दिल्ली। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण से पहले हमास को सख्त चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा है कि अगर उनके शपथ लेने से पहले हमास ने बंधकों को रिहा नहीं किया तो यह अच्छा नहीं होगा। ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले हैं। उन्होंने कहा कि मैं बातचीत की प्रक्रिया को बाधित नहीं करना चाहता लेकिन अगर बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो मिडिल ईस्ट में नर्क के सभी द्वार खोल दिए जाएंगे। हमास ने अक्टूबर 2023 में 100 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया था जिसमें ज्यादातर इजरायल के और कुछ अमेरिकी नागरिक भी हैं।

ट्रंप ने कहा कि हमास को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि सब कुछ बर्बाद हो जाएगा, मुझे और कुछ कहने की जरूरत नहीं है, लेकिन यही सही है। हमास को बहुत पहले ही बंधकों को रिहा कर देना चाहिए था। इजरायल और अन्य लोग मुझे फोन करके बंधकों को छुड़ाने की अपील कर रहे हैं। अमेरिका बंधकों के घर वाले मेरे पास रोते हुए आए और उन्होंने कहा कि क्या मैं उनके बेटे और बेटी के शव वापस ला सकता हूँ?

वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका के 51वें राज्य के रूप में शामिल करने की अपनी प्रतिबद्धता को जाहिर करते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी बहुत बेहतर होगा। मत भूलिए, हम मूल रूप से कनाडा की रक्षा करते हैं। वहीं अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ट्रंप ने एक नया नक्शा शेयर किया है। इस नक्शे में कनाडा को अमेरिका के 51वें राज्य के रूप में दिखाया गया है। डोनाल्ड ट्रंप ने इस दौरान मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर अमेरिका की खाड़ी करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि गल्फ ऑफ अमेरिका बहुत ही सुंदर नाम है जो एकदम सटीक भी है।