newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए डोनाल्ड ट्रंप ने कर दिखाया ये करिश्मा! जानकर हैरत में पड़ जाएंगे आप

Donald Trump: अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव दोबारा जीतने वाले रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने करिश्मा कर दिखाया है। उन्होंने सभी 7 स्विंग स्टेट में डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस को चुनाव में पराजित कर दिया। जबकि, 2020 में सभी स्विंग स्टेट में डेमोक्रेटिक पार्टी जीती थी।

वॉशिंगटन। अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव दोबारा जीतने वाले रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने करिश्मा कर दिखाया है। उन्होंने सभी 7 स्विंग स्टेट में डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस को चुनाव में पराजित कर दिया। ट्रंप के पक्ष में ताजा नतीजा एरिजोना के स्विंग स्टेट से भी आ गया है। पहले एरिजोना से डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जीतते रहे हैं। एरिजोना में डोनाल्ड ट्रंप ने धुआंधार प्रचार किया था। नतीजे में यहां भी उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी का सूपड़ा साफ करने में कामयाबी हासिल कर ली। एरिजोना से ट्रंप को 11 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। इस तरह ट्रंप के खाते में अब 312 इलेक्टोरल वोट हो गए हैं। जबकि, अमेरिका का राष्ट्रपति चुनवा जीतने के लिए 270 इलेक्टोरल वोट की जरूरत होती है। वहीं, कमला हैरिस सिर्फ 226 इलेक्टोरल वोट ही पा सकीं।

एरिजोना समेत सातों स्विंग स्टेट में साल 2020 में मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन ने डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप को हराया था। एरिजोना के अलावा ट्रंप ने पेंसिलवेनिया, मिशिगन, विस्कॉन्सिन, जॉर्जिया, नॉर्थ कैरोलिना और नेवादा के इलेक्टोरल वोटों पर भी कब्जा जमाया है। नॉर्थ कैरोलिना में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर रही। जबकि, अन्य स्विंग स्टेट में ट्रंप एकतरफा लीड लेकर जीत हासिल करते दिखे। ट्रंप को उपनगरीय और ग्रामीण इलाकों से भी ज्यादा वोट मिले। जबकि, इन वोटों को 2020 में जो बाइडेन ने हासिल किया था। खास बात ये है कि जिन 7 स्विंग स्टेट में डोनाल्ड ट्रंप को जीत हासिल हुई है, वहां 2016 में उनको इस बार से कम वोट मिले थे।

डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के दौरान एक बार जानलेवा हमले का सामना करना पड़ा। पेंसिलवेनिया में हत्यारे की गोली उनके कान को छूकर निकली थी। वहीं, फ्लोरिडा में गोल्फ खेलते समय भी एक शख्स ने ट्रंप पर रायफल से निशाना साधा था, लेकिन वो गोली चलाने से पहले ही पकड़ा गया। इसके अलावा ट्रंप को महाभियोग का सामना करना पड़ा था। वहीं, पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स की तरफ से चुप रहने के लिए रकम दिए जाने के केस और अपने बेटों समेत एक दूसरे केस के लिए भी ट्रंप को कोर्ट में पेश होना पड़ा था। डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी 2025 को एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभालेंगे और 2029 के दिसंबर तक इस पद पर रहेंगे।