newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hindus Attacked In Pakistan: सीमा हैदर मामले का पाकिस्तान में दिख रहा असर, मंदिर पर हमला कर 30 हिंदुओं को बनाया बंधक

पाकिस्तान से 4 बच्चों के साथ भारत आई सीमा हैदर को वापस लौटाने के लिए पड़ोसी मुल्क से कई बार धमकी दी गई। धमकी में कहा गया कि अगर सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान न भेजा गया, तो हिंदुओं से निपटा जाएगा। अब पाकिस्तान में ऐसा होता दिख रहा है। वहां एक मंदिर पर हमला कर 30 हिंदुओं को बंधक बनाया गया।

कराची। पाकिस्तान से 4 बच्चों के साथ भारत आई सीमा हैदर को वापस लौटाने के लिए पड़ोसी मुल्क से कई बार धमकी दी गई। धमकी में कहा गया कि अगर सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान न भेजा गया, तो हिंदुओं से निपटा जाएगा। अब पाकिस्तान में ऐसा होता दिख रहा है। ताजा खबर ये है कि पाकिस्तान के सिंध में मंदिर पर डकैतों ने हमला किया और वहां 30 हिंदुओं को बंधक बना लिया। हिंदुओं के मंदिर पर रॉकेट लॉन्चर से भी हमला किए जाने की जानकारी मिली है। ये हमला कंधकोट इलाके में 150 साल पुराने मरी माता मंदिर पर किया गया। पूरी घटना रविवार की है।

pak temple attack
पाकिस्तान में हिंदू मंदिर पर इसी रॉकेट लॉन्चर से हमला किया गया।

पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग तक भी मंदिर पर हमले और हिंदू परिवारों को बंधक बनाए जाने की खबर पहुंची है। बाद में सामू जिले के एसएसपी मौके पर पहुंचे और फिर हिंदुओं को बचाया गया। पाकिस्तान में हिंदू बहुत कम बचे हैं। आए दिन यहां हिंदू मंदिरों पर हमले किए जाते हैं। हिंदू परिवार की बेटियों को अगवा कर उन्हें इस्लाम में धर्मांतरण कराया जाता है और फिर बदमाश उनसे निकाह करते हैं। पाकिस्तान की अदालतों में तमाम ऐसे मामले जाते हैं, लेकिन वहां आरोपियों के खिलाफ सख्त सजा का एलान नहीं किया जाता है। इससे भी पाकिस्तान में कट्टरपंथियों के हौसले बुलंद हैं।

Seema Haider
नोएडा में अपने प्रेमी के साथ सीमा हैदर।

सीमा हैदर की बात करें, तो वो खुद को पाकिस्तान का बताती है। सीमा का दावा है कि उसे पबजी खेलते हुए नोएडा के युवक से प्रेम हुआ। फिर वो अपनी जमीन बेचकर दुबई गई। वहां से नेपाल के रास्ते 4 बच्चों को लेकर नोएडा में अपने प्रेमी के घर पहुंची। सीमा हैदर का दावा है कि उसका भाई पाकिस्तान की सेना में काम करता है। सीमा को गिरफ्तार भी किया गया था, लेकिन कोर्ट ने जमानत दे दी। अब खुफिया एजेंसियां उसके दावों की पड़ताल कर रही हैं। सीमा के पाकिस्तान, दुबई और नेपाल कनेक्शनों को खंगाला जा रहा है। माना जा रहा है कि पूरी जांच के बाद सीमा हैदर को फिर पाकिस्तान भेजा जाएगा।