newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Elon Musk Advice to Israel-Iran : इजरायल और ईरान में जारी जंग के बीच एलन मस्क ने रॉकेट को लेकर दी सलाह

Elon Musk Advice to Israel-Iran : एलन मस्क की ये टिप्पणी ऐसे समय आई जब इजरायल ने ईरान के हमलों का जवाब देते हुए आज ही मिसाइल अटैक किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकाने वाले शहर इस्फहान को निशाना बनाया है।

नई दिल्ली। इजरायल और ईरान के बीच जारी को लेकर स्पेस एक्स के ओनर एलन मस्क ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मस्क ने दोनों देशों से खास तरीके से शांति की अपील करते हुए अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि हमें एक-दूसरे पर नहीं, बल्कि तारों पर रॉकेट भेजने चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने आसमान की ओर जाते हुए एक रॉकेट की फोटो भी शेयर की है। एलन मस्क की ये टिप्पणी ऐसे समय आई जब इजरायल ने ईरान के हमलों का जवाब देते हुए आज ही मिसाइल अटैक किया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकाने वाले शहर इस्फहान को निशाना बनाया है। इसके अलावा इजरायल ने इराक और सरिया में भी एयरस्ट्राइक की है। इस्फहान में नतान्ज समेत ईरान की कई न्यूक्लियर साइट्स मौजूद हैं। नतान्ज ईरान के यूरेनियम प्रोग्राम का मुख्य हिस्सा है। इससे पहले 13 अप्रैल को ईरान ने इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया था। इस दौरान ईरान ने इजरायल के नेवातिम एयरबेस को टारगेट किया था। आपको बता दें कि एलन मस्क की कंपनी एक्स स्पेसक्राफ्ट बनाने का काम करती है। मौजूदा समय में एलन मस्क दुनिया के सबसे ज्यादा रईस इंसान हैं।

एलन मस्क पिछले साल इजरायल गए थे। मस्क ने यह दौरा हमास की ओर से इजरायल पर किए अटैक के बाद किया था। मस्क के इस दौरे के बाद हमास की ओर से उनको गाजा पट्टी भी आने को बोला गया था जिससे उनको पता चल सके कि इजरायल के हमले में गाजा पट्टी को कितना नुकसान हुआ है। उधर, ईरान पर हमले के बाद इजरायल की ओर से वॉशिंगटन पोस्ट को जानकारी दी गई है कि इस हमले का मकसद ईरान को यह बताना था कि हम ईरान पर कहीं भी हमला करने में सक्षम हैं। इजरायल और ईरान के बीच आज के इस ताजा घटनाक्रम के बाद मिडिल ईस्ट के देशों में हलचल बढ़ गई है।