newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Elon Musk On Donald Trump Bill: एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के बिल को बताया नौकरियों के लिए खतरा, पहले भी इस मुद्दे पर दोनों के बीच हो चुकी है तनातनी

Elon Musk On Donald Trump Bill: एलन मस्क के ऐसे ही बयानों पर ट्रंप और उनके बीच एक्स पर जमकर बहसबाजी हुई थी। एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप पर जमकर हमला बोला था। यहां तक कि एलन मस्क ने बच्चियों के यौन शोषण के लिए जिम्मेदार जेफ्री एप्स्टीन के साथ भी ट्रंप का नाम जोड़ दिया था। इस पर ट्रंप भी भड़के थे और कहा था कि मस्क को मिली सरकारी सहायता और सब्सिडी खत्म करने पर करोड़ों डॉलर बच सकते हैं। इसके बाद मस्क ने माफी मांग ली थी।

वॉशिंगटन। एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप में एक बार फिर तनातनी हो सकती है। इसकी वजह ये है कि एलन मस्क ने फिर ट्रंप के टैक्स और खर्च कटौती बिल की आलोचना की है। मस्क का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से लाया गया बिल पास हुआ, तो अमेरिका में लाखों लोगों की नौकरी पर खतरा होगा। इसके अलावा अमेरिका को भारी रणनीतिक नुकसान की बात भी एलन मस्क ने कही है। एलन मस्क के इस आरोप पर व्हाइट हाउस की तरफ से अभी प्रतिक्रिया नहीं आई है। खबर ये है कि रिपब्लिकन पार्टी के नेता ट्रंप के बिल को 4 जुलाई से पहले पास कराने की जद्दोजहद में जुटे हैं। ये तारीख खुद डोनाल्ड ट्रंप ने ही तय की है।

एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बिल के संबंध में नाराजगी जताई। मस्क ने कहा कि ये बिल पुराने उद्योगों को फायदा देने वाला, लेकिन भविष्य में लगने वाले उद्योगों को नुकसान पहुंचाएगा। मस्क ने ये भी लिखा कि टैक्स और खर्च कटौती बिल पास होना रिपब्लिकन पार्टी के लिए सियासी तौर पर खुदकुशी होगी। एलन मस्क ने पहले ट्रंप के इस बिल को भयानक और घिनौना बताया था। उन्होंने इसे अमेरिका की जनता के पैसे की बर्बादी भी करार दिया था। एलन मस्क ने कहा था कि जो लोग इस बिल के पक्ष में वोट कर रहे, उनको शर्म आनी चाहिए। एलन मस्क ने ये भी कहा था कि बिल का पक्ष लेने वालों को पता है कि वे गलत कर रहे हैं। एलन मस्क के ऐसे ही बयानों पर ट्रंप और उनके बीच एक्स पर जमकर बहसबाजी हुई थी।

एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप पर जमकर हमला बोला था। यहां तक कि एलन मस्क ने बच्चियों के यौन शोषण के लिए जिम्मेदार जेफ्री एप्स्टीन के साथ भी ट्रंप का नाम जोड़ दिया था। इस पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि सरकार अगर एलन मस्क को मिली सुविधाओं और सब्सिडी को खत्म कर दे, तो करोड़ों डॉलर की बचत हो सकती है। इसके बाद एलन मस्क ने एप्स्टीन वाले बयान पर माफी मांगी और कहा कि कुछ बातें उन्होंने सीमा से बाहर जाकर कह दीं। एलन मस्क के माफी मांगने पर ट्रंप ने कहा था कि वो उनको दोष नहीं देते, ऐसी बातें हो जाती हैं। बता दें कि एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव अभियान में सैकड़ों मिलियन डॉलर खर्च किए थे। एलन मस्क को ट्रंप ने सरकारी खर्च में कटौत करने वाले विभाग डोजे का चीफ भी नियुक्त किया था।