
वॉशिंगटन। एलन मस्क ने एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से दो-दो हाथ करने का मन बना लिया है। एलन मस्क ने एक्स पर पोस्ट कर ट्रंप के वन बिग ब्यूटीफुल बिल को पागलपन और आम टैक्स पेयर पर बोझ बताया है। साथ ही एलन मस्क ने कहा है कि अगर वन बिग ब्यूटीफुल बिल सीनेट से पास हुआ, तो वो अगले ही दिन ‘अमेरिका पार्टी’ नाम से नया दल बनाएंगे। मस्क ने कहा है कि वन बिग ब्यूटीफुल बिल 5 खबर डॉलर तक कर्ज की सीमा बढ़ाता है और ये रिकॉर्ड है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ये साफ है कि हम अब एक पार्टी वाले देश में रहते हैं। इसे एलन मस्क ने ‘पॉर्की पिग पार्टी’ कहा। मस्क ने लिखा कि लोगों की परवाह करने वाली एक नई पार्टी का वक्त आ गया है।
If this insane spending bill passes, the America Party will be formed the next day.
Our country needs an alternative to the Democrat-Republican uniparty so that the people actually have a VOICE.
— Elon Musk (@elonmusk) June 30, 2025
एलन मस्क ने कहा है कि डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन सिस्टम का विकल्प चाहिए। ताकि आम लोगों की आवाज उठाई जा सके। एलन मस्क ने हाउस फ्रीडम कॉकस चेयरमैन एंडी हैरिस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आप सरकारी खर्च कम करने के लिए चुने गए, तो फिर सबसे बड़ी कर्ज सीमा बढ़ाने वाले बिल के पक्ष में वोट करने पर शर्म आनी चाहिए। एलन मस्क पहले भी कह चुके हैं कि वन बिग ब्यूटीफुल बिल से लाखों लोगों की नौकरी चली जाएगी और टैक्स देने वालों पर बोझ पड़ेगा। एलन मस्क ने इसी मुद्दे पर डोनाल्ड ट्रंप से 5 जून को एक्स पर तगड़ी बहस की थी और यहां तक कि ट्रंप का नाम बच्चियों का यौन शोषण करने वाले एपस्टीन तक से जोड़ दिया था। एलन मस्क ने ये भी कहा था कि उनकी मदद के बिना ट्रंप अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव हार जाते।
Anyone who campaigned on the PROMISE of REDUCING SPENDING , but continues to vote on the BIGGEST DEBT ceiling increase in HISTORY will see their face on this poster in the primary next year pic.twitter.com/w13Qkm2e1A
— Elon Musk (@elonmusk) July 1, 2025
एक तरफ एलन मस्क वन बिग ब्यूटीफुल बिल का मुखर विरोध कर रहे। वहीं, डोनाल्ड ट्रंप इसे हर हाल में 4 जुलाई तक पास कराने के लिए आतुर हैं। अमेरिका की संसद के निचले सदन में वन बिग ब्यूटीफुल बिल पास हो चुका है और अब इसे सीनेट से पास होना है। ट्रंप का कहना है कि वन बिग ब्यूटीफुल बिल अमेरिका के भविष्य को बदलने वाला है। उन्होंने जून में एलन मस्क से बयानों की जंग के दौरान ये भी कहा था कि अगर मस्क को मिल रही सरकारी सब्सिडी और सुविधाओं को खत्म कर दिया जाए, तो करोड़ों डॉलर की बचत हो सकती है। ट्रंप ने राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद एलन मस्क को सरकारी खर्चों में कटौती करने वाले विभाग DOGE (डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी) का प्रमुख भी बनाया था।