newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Elon Musk Against One Big Beautiful Bill: डोनाल्ड ट्रंप के वन बिग ब्यूटीफुल बिल के खिलाफ और मुखर हुए एलन मस्क, कहा- ये पास हुआ तो अमेरिका पार्टी बनाऊंगा

Elon Musk Against One Big Beautiful Bill: एलन मस्क ने कहा है कि डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन सिस्टम का विकल्प चाहिए। ताकि आम लोगों की आवाज उठाई जा सके। एलन मस्क ने हाउस फ्रीडम कॉकस चेयरमैन एंडी हैरिस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आप सरकारी खर्च कम करने के लिए चुने गए, तो फिर सबसे बड़ी कर्ज सीमा बढ़ाने वाले बिल के पक्ष में वोट करने पर शर्म आनी चाहिए। मस्क ने पहले भी इस बिल के खिलाफ अपनी राय दी थी।

वॉशिंगटन। एलन मस्क ने एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से दो-दो हाथ करने का मन बना लिया है। एलन मस्क ने एक्स पर पोस्ट कर ट्रंप के वन बिग ब्यूटीफुल बिल को पागलपन और आम टैक्स पेयर पर बोझ बताया है। साथ ही एलन मस्क ने कहा है कि अगर वन बिग ब्यूटीफुल बिल सीनेट से पास हुआ, तो वो अगले ही दिन ‘अमेरिका पार्टी’ नाम से नया दल बनाएंगे। मस्क ने कहा है कि वन बिग ब्यूटीफुल बिल 5 खबर डॉलर तक कर्ज की सीमा बढ़ाता है और ये रिकॉर्ड है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ये साफ है कि हम अब एक पार्टी वाले देश में रहते हैं। इसे एलन मस्क ने ‘पॉर्की पिग पार्टी’ कहा। मस्क ने लिखा कि लोगों की परवाह करने वाली एक नई पार्टी का वक्त आ गया है।

एलन मस्क ने कहा है कि डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन सिस्टम का विकल्प चाहिए। ताकि आम लोगों की आवाज उठाई जा सके। एलन मस्क ने हाउस फ्रीडम कॉकस चेयरमैन एंडी हैरिस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आप सरकारी खर्च कम करने के लिए चुने गए, तो फिर सबसे बड़ी कर्ज सीमा बढ़ाने वाले बिल के पक्ष में वोट करने पर शर्म आनी चाहिए। एलन मस्क पहले भी कह चुके हैं कि वन बिग ब्यूटीफुल बिल से लाखों लोगों की नौकरी चली जाएगी और टैक्स देने वालों पर बोझ पड़ेगा। एलन मस्क ने इसी मुद्दे पर डोनाल्ड ट्रंप से 5 जून को एक्स पर तगड़ी बहस की थी और यहां तक कि ट्रंप का नाम बच्चियों का यौन शोषण करने वाले एपस्टीन तक से जोड़ दिया था। एलन मस्क ने ये भी कहा था कि उनकी मदद के बिना ट्रंप अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव हार जाते।

एक तरफ एलन मस्क वन बिग ब्यूटीफुल बिल का मुखर विरोध कर रहे। वहीं, डोनाल्ड ट्रंप इसे हर हाल में 4 जुलाई तक पास कराने के लिए आतुर हैं। अमेरिका की संसद के निचले सदन में वन बिग ब्यूटीफुल बिल पास हो चुका है और अब इसे सीनेट से पास होना है। ट्रंप का कहना है कि वन बिग ब्यूटीफुल बिल अमेरिका के भविष्य को बदलने वाला है। उन्होंने जून में एलन मस्क से बयानों की जंग के दौरान ये भी कहा था कि अगर मस्क को मिल रही सरकारी सब्सिडी और सुविधाओं को खत्म कर दिया जाए, तो करोड़ों डॉलर की बचत हो सकती है। ट्रंप ने राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद एलन मस्क को सरकारी खर्चों में कटौती करने वाले विभाग DOGE (डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी) का प्रमुख भी बनाया था।