दुनिया
Elon Musk: एलन मस्क ने की भविष्याणी, कहा- अगर ऐसा हुआ तो ट्रंप जीतेंगे 2024 का चुनाव और….
Elon Musk: एलन मस्क ने दावा किया है कि अमेरिका में एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप भारी बहुमत से जीत सकते हैं और दोबारा राष्ट्रपति भी बन सकते हैं
नई दिल्ली। ट्विटर और टेस्ला के मालिक एलन मस्क रोजाना कुछ ऐसा ट्वीट करते हैं जिससे वो सुर्खियों में छा जाते हैं। अब एलन मस्क ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने दावा किया है कि कभी भी उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। बता दें कि ये दावा एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे के बाद किया है जिसमें उन्होंने खुद अपनी गिरफ्तारी की बाद कही है। तो चलिए जानते हैं कि एलन मस्क ने क्या कहा है जिससे वो सुर्खियों में आ गए हैं।
ट्रंप की हो सकती है गिरफ्तारी
एलन मस्क ने दावा किया है कि अमेरिका में एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप भारी बहुमत से जीत सकते हैं और दोबारा राष्ट्रपति भी बन सकते हैं। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर अपनी गिरफ्तारी की बात कही थी। उन्होंने लिखा था कि मैनहट्टन जिला अटॉर्नी के कार्यालय के लगाए गए आरोपों के चलते उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। ट्रंप ने ये भी दावा किया कि गिरफ्तारी मंगलवार हो सकती है। इनके इस दावे के बाद सड़कों पर समर्थकों का हुजूम उमड़ चुका है। ट्रंप के समर्थक सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
— Elon Musk (@elonmusk) March 18, 2023
एलन मस्क ने की भविष्याणी
अब इसी पोस्ट पर एलन मस्क ने भी भविष्यवाणी कर दी है।उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि जिस बात का दावा ट्रंप कर रहे हैं, अगर वो वाकई होता है तो ट्रंप चुनावों में भारी वोटों के साथ फिर चुनाव जीत जाएंगे। फॉक्स न्यूज ने इस बाद का दावा किया है कि डोनाल्ड ट्रंप की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है।
क्या है पूरा मामला
पोर्न स्टार डेनियल ने दावा किया था कि उनका ट्रंप के साथ अफेयर था और ये अफेयर तब था, जो वो अमेरिका के राष्ट्रपति थे,यानी साल 2017 से लेकर 2021 तक। हालांकि इन सभी आरोपों से ट्रंप ने इनकार किया है। बीते एक साल से राज्य और संघीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों इस मामले की जांच कर रही है। ट्रंप का कहना है कि इस मामले में उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की जाएगी, हालांकि आरोप क्या होंगे, ये अभी तक सामने नहीं आए हैं।