
न्यूयॉर्क। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट ट्विटर ने वापस ला दिया है। ट्रंप का अकाउंट राष्ट्रपति चुनाव के बाद वॉशिंगटन में अमेरिकी संसद यानी कैपिटल में हुई हिंसा के बाद ट्विटर ने हमेशा के लिए बंद कर दिया था। ट्रंप पर आरोप लगा था कि उन्होंने कैपिटल में हिंसा भड़काई और ट्विटर-फेसबुक के जरिए अपने समर्थकों से संसद भवन को कब्जे में लेने के लिए कहा। ट्रंप ने हालांकि इन आरोपों को गलत बताया था। ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने हिंसा नहीं भड़काई और ट्विटर ने एकपक्षीय तौर पर उनका अकाउंट बंद कर दिया है।
बीते दिनों ट्विटर खरीदने के बाद एलन मस्क ने संकेत देने शुरू कर दिए थे कि वो डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट वापस लाना चाहते हैं। कई बार संकेतों में भी उन्होंने ये बात कही थी। शुक्रवार से एलन मस्क ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोल कराया था। इस पोल में 1.5 करोड़ लोगों ने हिस्सा लिया। इनमें से करीब 52 फीसदी ने ट्रंप का ट्विटर अकाउंट वापस लाने के पक्ष में राय दी। जबकि, 48 फीसदी ने ट्रंप का अकाउंट वापस लाने के खिलाफ अपना वोट दिया। इस पोलिंग में ट्रंप को ज्यादा लोगों का समर्थन देखते हुए एलन मस्क ने उनका ट्विटर अकाउंट वापस ला दिया है।
एलन मस्क ने हाल ही में अमेरिका में हुए मध्यावधि चुनाव में भी डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी को वोट देने की अपील की थी। मस्क का कहना था कि वो और उनका परिवार फिलहाल सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी का वोटर रहा है, लेकिन बदलाव के तहत वो चाहते हैं कि लोग ज्यादा से ज्यादा रिपब्लिकन पार्टी के पक्ष में वोट दें। मस्क की इस अपील का हालांकि सोशल मीडिया पर विरोध भी हुआ था, लेकिन उन्होंने अपनी राय वापस नहीं ली।