दुनिया
Musk Supports Trump! अमेरिका में आज मध्यावधि चुनाव, ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ट्रंप की पार्टी के पक्ष में जारी की अपील
अमेरिकी संसद के कांग्रेस और सीनेट की करीब 500 सीटों पर मध्यावधि चुनाव में 1200 से ज्यादा प्रत्याशी हैं। हर राष्ट्रपति के कार्यकाल के आधे हिस्से यानी 2 साल में मध्यावधि चुनाव होते हैं। इस बार महंगाई 40 साल के उच्चतम स्तर पर है। ये बड़ा मुद्दा है। ट्रंप ने बेरोजगारी और यूक्रेन युद्ध को भी मुद्दा बनाकर राष्ट्रपति बाइडेन को घेर रखा है।
वॉशिंगटन। अमेरिकी कांग्रेस के लिए आज मध्यावधि चुनाव होने जा रहे हैं। लाखों अमेरिकी इस चुनाव में हिस्सा लेंगे। इस चुनाव से साल 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों का खाका भी तय होगा। मैदान में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी और सत्तारूढ़ राष्ट्रपति जो बाइडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार हैं। खास बात ये है कि ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी का समर्थन करने की अपील वोटरों से की है। एलन मस्क ने साथ ही ये भी बताया है कि अब तक वो और उनका परिवार डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए वोट देते रहे हैं।
To independent-minded voters:
Shared power curbs the worst excesses of both parties, therefore I recommend voting for a Republican Congress, given that the Presidency is Democratic.
— Elon Musk (@elonmusk) November 7, 2022
एलन मस्क ने चुनाव में वोटिंग के मसले पर ट्वीट किए। उन्होंने लिखा कि आजाद विचारधारा वाले वोटरों के लिए, साझा तातक दोनों पार्टियों की सबसे खराब ज्यादतियों को रोकती है। इसलिए मैं रिपब्लिकन कांग्रेस के लिए वोट डालने की सलाह देता हूं। ये देखते हुए कि राष्ट्रपति पद डेमोक्रेटिक पार्टी के पास है। उन्होंने फिर लिखा, स्पष्ट तौर पर इस वर्ष तक पूरी तरह डेमोक्रेट के वोटिंग इतिहास के साथ मेरी आजाद संबद्धता रही है। मैं भविष्य में डेमोक्रेट को फिर से वोट देने के विचार के लिए भी तैयार हूं। एलन मस्क के इन ट्वीट्स से उन चर्चाओं को बल मिला है कि डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट फिर से बहाल हो सकता है। ट्रंप का ट्विटर अकाउंट कैपिटल हिल यानी अमेरिकी संसद भवन में हिंसा के बाद कंपनी ने हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया था। एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद ट्रंप का अकाउंट वापस लाने की मांग भी उठी थी।
अमेरिकी संसद के कांग्रेस और सीनेट की करीब 500 सीटों पर मध्यावधि चुनाव में 1200 से ज्यादा प्रत्याशी हैं। हर राष्ट्रपति के कार्यकाल के आधे हिस्से यानी 2 साल में मध्यावधि चुनाव होते हैं। इस बार महंगाई 40 साल के उच्चतम स्तर पर है। ये बड़ा मुद्दा है। ट्रंप ने इसके अलावा बेरोजगारी और यूक्रेन युद्ध को भी मुद्दा बनाकर राष्ट्रपति जो बाइडेन को घेर रखा है। मध्यावधि चुनाव में जो अमेरिकी कांग्रेस में बहुमत पाता है, उसका कानून बनाने पर नियंत्रण रहता है। इसे राष्ट्रपति चुनाव से पहले जनमत संग्रह के तौर पर देखा जाता है। इतिहास के मुताबिक अमेरिका में सत्तारूढ़ पार्टी इन मध्यावधि चुनावों में अमूमन हारती रही है।