newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Elon Musk-PM Narendra Modi Conversation : एलन मस्क साल के अंत तक आएंगे भारत, कहा-प्रधानमंत्री मोदी से बात करना सम्मान की बात

Elon Musk-PM Narendra Modi Conversation : टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क की कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात हुई थी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उनके साथ बातचीत की जानकारी साझा की थी। अब आज मस्क ने पीएम मोदी के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए रीपोस्ट किया है।

नई दिल्ली। टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क की कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात हुई थी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उनके साथ बातचीत की जानकारी साझा की थी। अब आज मस्क ने पीएम मोदी के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी से बात करना सम्मान की बात है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी भारत यात्रा के बारे में भी बताया है। मस्क के अनुसार इस साल के अंत तक वो भारत आएंगे। उन्होंने लिखा, मैं इस साल के अंत में भारत आने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूँ।

मस्क अपनी कंपनी टेस्ला की कारों को भारत में लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। इसके साथ ही मस्क की कंपनी स्टारलिंक भी जल्द ही भारत में दस्तक देने जा रही है। भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा देने के लिए देश की दो बड़ी टेलिकॉम कंपनियों भारती एयरटेल ने रिलायंस जियो ने मस्क की कंपनी स्टारलिंक के साथ डील की है। मस्क का भारत दौरा उनके व्यापारिक दृष्टिकोण से काफी अहम होने वाला है। पीएम नरेंद्र मोदी और एलन मस्क के बीच कल प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर भी मंत्रणा हुई थी।

इस दौरान प्रधानमंत्री इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता जताई। साथ ही इस साल की शुरुआत में वाशिंगटन डीसी में मोदी और मस्क की बैठक के दौरान शामिल विषयों पर भी दोनों के बीच कल एक बार फिर चर्चा हुई। गौरतलब है कि फरवरी में अमेरिका यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एलन मस्क की मुलाकात हुई थी। उस समय मस्क और मोदी ने इलेक्ट्रिक वाहन, सौर ऊर्जा और अंतरिक्ष जैसे नए और उभरते क्षेत्रों में संभावनाओं पर गहन विचार विमर्श किया था। अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ को लेकर जारी बातचीत के इस लिहाज से मस्क और मोदी के बीच वार्ता को पॉजिटिव माना जा रहा है।