newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Imran Khan: इमरान की गिरफ्तारी पर पाकिस्तान में छिड़ी भयंकर रार हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी PTI

Imran Khan: पाकिस्तान मीडिया के हवाले से जो खबरें सामने आ रही हैं उससे उनके मुताबिक पीटीआई उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी ने समिति के सदस्यों के साथ बातचीत की, इस समिति में सीनेटर सैफुल्ला खान न्याजी, आजम स्वाति, एजाज चौधरी, मुराद सईद, अली अमीन खान गंडापुर और हसन नियाजी शामिल हैं। खबर में कुरैशी के हवाले से कहा गया है, “पीटीआई राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) द्वारा पार्टी प्रमुख इमरान खान की गिरफ्तारी को ‘वैध’ करार देने के इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के ऑर्डर को सुप्रीम कोर्ट में जाकर चुनौती देगी। पाकिस्तान में पीटीआई के समर्थक हिंसक रूप अपनाते जा रहे हैं। ऐसे में इमरान खान की रिहाई को लेकर भी सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है।

नई दिल्ली। पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर में जबरदस्त हंगामा हो रहा है। मंगलवार को दोपहर में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पाक रेंजर्स ने गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद से ही पीटीआई और इमरान समर्थकों ने तोड़ फोड़ और आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया है। लेकिन पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी का मामला अब सर्वोच्च न्यायालय में पहुंचने वाला है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) ने बुधवार को घोषणा की कि वह इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के उस फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती देगी, जिसमें पार्टी प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी को वैध करार दिया गया है। स्थानीय मीडिया में बुधवार को प्रकाशित एक खबर में यह जानकारी दी गई है। इमरान को मंगलवार को देश के अर्धसैनिक बलों ने उस समय गिरफ्तार कर लिया था, जब वह भ्रष्टाचार के एक मामले में सुनवाई के लिए इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बायोमेट्रिक रूम में मौजूद थे।

लेकिन इमरान खान के अरेस्ट किए जाने पर समर्थकों ने आग बबूला होकर हंगामा काटना शुरू कर दिया है। देशभर में दंगे भड़क उठे हैं, कल ही पाकिस्तान के आर्मी चीफ और पुलिस चीफ ने जॉइंट इमरजेंसी मीटिंग की। सड़कों पर आर्मी के जवान तैनात हैं। सड़कों पर लोग शाहबाज़ शरीफ सरकार के पुतले फूंक रहे हैं। इस बारे में पाकिस्तानी न्यूज चैनल ‘द जियो न्यूज’ की खबर के अनुसार, इमरान की गिरफ्तारी के बाद पीटीआई उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी ने स्थिति का जायजा लेने और पार्टी प्रमुख की जल्द से जल्द सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करने की व्यापक रणनीति तैयार करने के लिए सात सदस्यीय समिति की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई।

अबतक पाकिस्तान मीडिया के हवाले से जो खबरें सामने आ रही हैं उससे उनके मुताबिक पीटीआई उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी ने समिति के सदस्यों के साथ बातचीत की, इस समिति में सीनेटर सैफुल्ला खान न्याजी, आजम स्वाति, एजाज चौधरी, मुराद सईद, अली अमीन खान गंडापुर और हसन नियाजी शामिल हैं। खबर में कुरैशी के हवाले से कहा गया है, “पीटीआई राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) द्वारा पार्टी प्रमुख इमरान खान की गिरफ्तारी को ‘वैध’ करार देने के इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के ऑर्डर को सुप्रीम कोर्ट में जाकर चुनौती देगी। पाकिस्तान में पीटीआई के समर्थक हिंसक रूप अपनाते जा रहे हैं। ऐसे में इमरान खान की रिहाई को लेकर भी सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है।