newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

हालात सामान्य होने पर फिर खुला चीन का फूड मार्केट जहां मिलते हैं फ्राइड बिच्छू और मकड़ियां

कोरोना संक्रमण के चलते चीन में फूड मार्केट जनवरी के आखिर में बंद कर दिया गया था। जिसे अब तकरीबन 70 दिनों के बाद फिर से खोल दिया गया है।

बीजिंग। कोरोना संक्रमण के चलते चीन में फूड मार्केट जनवरी के आखिर में बंद कर दिया गया था। जिसे अब तकरीबन 70 दिनों के बाद फिर से खोल दिया गया है। इस फूड मार्केट में बिच्छू, सेंटीपीड, ऑक्टोपास और कई अन्य तरह के कीड़ों के व्यंजन परोसे जाते हैं। हालांकि यहां अभी भी पाबंदियां जारी हैं और एक दिन में सिर्फ 3000 लोग ही इस मशहूर मार्केट में प्रवेश कर सकते हैं।

दरअसल, ये मार्केट चीन के गुआंक्सी प्रांत की राजधानी में स्थित है। इसे जोग्न्शान रोड फ़ूड मार्केट के नाम से जाना जाता है और यहां सामान्य दिनों में देश-विदेश से सैलानी आते हैं। ये मार्केट वुहान से करीब 1350 किलोमीटर दूर है। हालांकि जिस तरह का खाना यहां परोसा जाता है उसे देखते हुए इसे बंद कर दिया गया था। ये मार्केट ज्यादातर शाम के बाद ही शुरू होता है और यहां आपको ऐसे-ऐसे स्नैक्स खाने को मिलेंगे जो दुनिया में कहीं भी नहीं मिलते।

इस मार्केट में ग्रिल्ड ऑक्टोपस, स्पाइसी क्रेफिश, फ्राइड सेंटीपीड, कई तह के कीड़ों की डिश और कई तरह की मकड़ियां, सिल्कवर्म भी खाने को मिलते हैं। चीन की सरकारी मीडिया में इस मार्केट की तस्वीरें सामने आईं हैं। इन तस्वीरों के जरिए ये साबित करने की कोशिश हो रही है कि अब स्थितियां सामान्य हो गयी हैं।

coronavirus-china-russia

इस मार्केट में मौजूद डेयरडेविल्स डाइनर ने डेली मेल से बातचीत में बताया कि उनके पास कई तरह के कीड़े जैसे टिड्डे, क्रिकेट, वाटर बीटल्स, मकड़ियां, सिल्कवर्म और भी कई तरह के कीड़ों की लजीज डिश मिलती हैं। हालांकि सभी रेस्टोरेंट्स को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और कराने के कड़े निर्देश जारी किये गए हैं। खाने के सभी स्टाल्स में कम से कम 2 मीटर का फासला रखने की हिदायत दी गई है।