
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व पीएम और तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान लंबे अर्से से रावलपिंडी की अदियाला जेल में हैं। इमरान खान कई बार जेल से बाहर आने की कोशिश के तहत पाकिस्तान की अदालतों में गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उनको नाकामी ही हाथ लगी है। वहीं, अब पाकिस्तान के जियो न्यूज ने दावा किया है कि देश में भले ही आम लोगों को आटे के लिए लाइन लगानी पड़ रही हो या महंगी कीमत पर दाल, चीनी और चावल खरीदना पड़ रहा हो, लेकिन इमरान खान को हर रोज जेल में शानदार भोजन कराया जा रहा है!
हुआ ये कि कुछ दिन पहले अदियाला जेल के अफसरों पर इमरान खान की पार्टी ने आरोप लगाया था। आरोप ये कि जेल में इमरान खान से बदसलूकी की जा रही है। इसके बाद अदियाला जेल के अफसरों ने आरोपों को गलत बताया और इमरान खान को दिए जाने वाले भोजन का मेन्यू जारी कर दिया। अदियाला जेल के अफसरों की तरफ से जारी मेन्यू के मुताबिक इमरान खान को सुबह कॉफी, चिया सीड्स, चुकंदर का जूस, बिस्कुट, दही, रोटी, खजूर वगैरा रोज दिया जाता है। इसके अलावा उनको मटन, चिकन, सलाद और ग्रीन टी भी खाने को मिलती है। रात को हर रोज इमरान खान को दाल, रोटी, दलिया, अंगूर और नारियल पानी भी अदियाला जेल में मिलता है।
कुल मिलाकर अदियाला जेल के अफसरों ने पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के लिए बनाए गए जिस मेन्यू को जारी किया है, वो किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है। वहीं, पाकिस्तान के आम लोग महंगाई और जरूरी चीजों की किल्लत से जूझ रहे हैं। खुद पाकिस्तान की सरकार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ से लिए गए कर्ज पर रोजमर्रा का काम निपटा रही है। अब इमरान खान को दिए जा रहे खास भोजन के मसले पर पाकिस्तान में सियासत के और गर्माने के आसार भी बन रहे हैं।