newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi’s Visit To Brunei : 40 साल में पहली बार किसी भारतीय पीएम का ब्रूनेई दौरा, जानिए क्यों खास है पीएम नरेंद्र मोदी की यह यात्रा

PM Narendra Modi’s Visit To Brunei : ब्रूनेई के सुल्तान हसनल बोल्कैया के निमंत्रण पर पीएम नरेंद्र मोदी वहां गए हैं। हाजी हसनल बोल्कैया ब्रूनेई के मौजूदा और 27वें सुल्तान हैं। 20 लाख वर्ग फीट में फैला सुल्तान हसनल बोल्कैया का महल ‘इस्ताना नुरुल इमान’ दुनिया के सबसे महंगे और आलीशान पैलेस में आता है। सुल्तान के पास लगभग 700 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियां और खुद का प्राइवेट प्लेन भी है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर ब्रूनेई पहुंचे चुके हैं। ब्रूनेई के साथ 40 साल के राजनयिक संबंधों के दौरान ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई भारतीय पीएम वहां के दौरे पर गया है। इस लिहाज से पीएम मोदी की ब्रूनेई यात्रा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। ब्रूनेई के सुल्तान हसनल बोल्कैया के निमंत्रण पर पीएम मोदी वहां गए हैं। भारत और ब्रूनेई के बीच व्यापारिक संबंधों के दृष्टिकोण से भी पीएम मोदी का दौरा बहुत अहम है। दरअसल ब्रूनेई भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी और इंडो-पैसिफिक विजन के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण साझेदार है। ब्रूनेई के पास तेल और प्राकृतिक गैस का बड़ा भंडार है।

भारत ने ब्रूनेई के हाइड्रोकार्बन सेक्टर में 270 मिलियन डॉलर का भारी भरकम निवेश किया हुआ है और इसका आयात भी करता है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी और ब्रूनेई सुल्तान के बीच प्राकृतिक गैस मुद्दे पर चर्चा के साथ ही हाइड्रोकार्बन सेक्टर में निवेश बढ़ाने पर भी बातचीत हो सकती है। एक और लिहाज से भी पीएम मोदी की ब्रूनेई यात्रा बहुत जरूरी है। ब्रूनेई की समुद्री सीमा उत्तरी साउथ चाइना से लगती है। इस सीमा को लेकर ब्रूनेई का चीने के साथ विवाद है ऐसे में कूटनीति के लिहाज से भी मोदी की यात्रा के मायने निकाले जा रहे हैं।

ब्रूनेई और उसके सुल्तान के बारे में-
दक्षिण पूर्वी एशिया का छोटा सा देश ब्रूनेई, बोर्नियो द्वीप पर बसा है। कुल 5765 स्क्वायर किलोमीटर में फैला ब्रूनेई की जनसंख्या 455,885 थी जो साल 2023 के आंकड़ों के मुताबिक है। हाजी हसनल बोल्कैया ब्रूनेई के मौजूदा और 27वें सुल्तान हैं। फोर्ब्स के मुताबिक बोल्कैया 1.4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं। 20 लाख वर्ग फीट में फैला सुल्तान हसनल बोल्कैया का महल ‘इस्ताना नुरुल इमान’ दुनिया के सबसे महंगे और आलीशान पैलेस में आता है। महल में 22 कैरेट सोने का गुंबद है और इसमें 1700 कमरे हैं। सुल्तान के पास लगभग 700 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियां हैं। इतना ही नहीं सुल्तान बोल्कैया के पास खुद का बोइंग 747 विमान भी है। उनके इस प्राइवेट प्लेन पर सोने का पानी चढ़ा हुआ है।