
नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा अक्सर विवादों में घिरे रहते हैं। भले ही वो आर्मी चीफ से इस्तीफा दे चुके हो। लेकिन किसी न किसी मसले की वजह से बाजवा सुर्खियों में आ जाते है। इसी बीच सोशल मीडिया पर बाजवा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उन्हें एक अफगानी शख्स जमकर खरी-खरी सुना रहा है। फ्रांस में छुट्टियां मना रहे पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ को उनकी पत्नी के सामने ही भारी बेइज्जती कर रहा है। इतना ही नहीं वो शख्स कमर जावेद बाजवा को गंदी-गंदी गालियां भी दे रहा है। 2 मिनट 16 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बाजवा अपनी पत्नी के साथ छुट्टी का मजा ले रहे हैं। बाजवा नीले कलर की टी-शर्ट और ग्रे पैंट में बैठे हुए होते है।
इसी दौरान अफगानी शख्स वीडियो बना रहा होता है। तभी कमर जावेद बाजवा गुस्सा हो जाते है और उससे कहते है कि आप वीडियो मत बनाओ, मैं पुलिस से शिकायत कर दूंगा। वीडियो में बाजवा अफगानी से ये भी कह देता है कि वो पाकिस्तान का आर्मी चीफ नहीं है। इसके बाद अफगानी बाजवा को उनकी पत्नी के समक्ष ही भद्दी गालियां देने लगाता है और बोलता है पुलिस को बुलाओ। अफगानी बाजवा से पूछता है कि क्या आप अफगानिस्तान में जिहाद करेंगे?
हालांकि बाजवा और उनकी अफगानी को अनदेखा करते है और आपस में बातचीत करने लगते है। ये पूरा वाक्या सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। गौरतलब है कि जनरल कमर जावेद बाजवा बीते साल रिटायर हुए थे। उनके स्थान पर जनरल असीम मुनीर को नया सेना प्रमुख बनाया गया था। साल 2016 में वो पाकिस्तानी सेना के प्रमुख बनाए गए थे। 2019 में बाजवा का कार्यकाल खत्म होने गया था लेकिन तत्कालीन पीएम इमरान खान ने उनका कार्यकाल 3 साल के लिए बढ़ा दिया था फिर वो 2022 में पाकिस्तान आर्मी से रिटायर हो गए थे।
लोगों की प्रतिकियाएं-
उधर बाजवा के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन सामने आ रहे है। इस वीडियो पर लोग जमकर पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ पर हमला बोल रहे है। एक यूजर ने लिखा, हिंदी में बोलते हम लोग को भी मजे लेने देते। दूसरे यूजर ने कमेंट किया, बाजवा बजा दिया एक अफगानी ने।